सार
Sikandar Movie Trailer : सलमान खान की 'सिकंदर' का ट्रेलर अभी तक क्यों नहीं आया? फिल्म के कुछ सीन अभी भी शूट हो रहे हैं, जिन्हें ट्रेलर में शामिल किया जाएगा। फिल्म 28 मार्च 2025 को रिलीज होगी।
Salman Khan Movie Sikandar Latest Update: सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' के तीन गाने रिलीज हो चुके हैं। इसके दो टीजर भी दर्शक देख चुके हैं। लेकिन ट्रेलर अभी तक रिलीज नहीं हो पाया है, जिसका सुपरस्टार के फैन बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि अगले 10 दिनों में तो पूरी की पूरी फिल्म थिएटर्स में आ जाएगी। ऐसे में सलमान के फैन्स की बेचैनी बढ़ गई है। वे लगातर फिल्म के ट्रेलर रिलीज की डिमांड जोर-शोर से कर रहे हैं। लेकिन असल में यह ट्रेलर आने में इतना समय क्यों ले रहा है? यह सवाल सभी के दिमाग में घूम रहा है। अब रिपोर्ट्स में ट्रेलर की रिलीज में हो रही देरी की वजह सामने आई है।
Sikandar के ट्रेलर में क्यों हो रह देरी?
मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, डायरेक्टर ए. आर. मुरुगडॉस की इस फिल्म के कुछ सीन ऐन मौके पर शूट किए जा रहे हैं, जो कहानी के लिए जरूरी हैं और ट्रेलर में शामिल किए जाने हैं। रिपोर्ट में एक क्रू मेंबर के हवाले से लिखा गया है, "शनिवार को तकरीबन 50 लोगों के क्रू के साथ एक छोटा एक्शन सीन विले पार्ले (मुंबई) स्थित गोल्डन टोबैको फैक्ट्री में शूट किया गया। अगले दिन फिल्मालय स्टूडियो में एक अन्य छोटा सा सीन शूट हुआ। ये शॉट्स ट्रेलर में इस्तेमाल होंगे, जिन्हें काटा जा रहा है। पेंच वर्क 15 मिनट से एक घंटे का है, लेकिन यह फिल्म के लिए बेहद जरूरी है।"
'सिकंदर' पर चल रहा 24 घंटे काम
इसी रिपोर्ट में एक अन्य सूत्र के हवाले से लिखा है, "यह वक्त के खिलाफ रेस है। लेकिन सलमान और मुरुगडॉस इस बात को लेकर बेहद क्लियर हैं कि उन्हें ब्लॉकबस्टर देनी है।" क्रू मेंबर ने इस मीडिया हाउस को यह भी बताया कि डायरेक्टर ए. आर. मुरुगडॉस अपना काम बेहद सावधाने से करते हैं और 'सिकंदर' के रूप में शानदार एक्शन ड्रामा देना चाहते हैं। फिल्म को अंतिम रूप देने के लिए टीम पोस्ट प्रोडक्शन पर 24 घंटे काम कर रही है। लेकिन इस दौरान यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि दर्शक 'सिकंदर' के बारे में अपडेटेड रहे हैं। यही वजह है कि हर कुछ दिन में फिल्म का गाना रिलीज किया जा रहा है।
'सिकंदर' कितनी तारीख को रिलीज हो रही है?
अभी तक की जानकारी के मुताबिक़ 'सिकंदर' को ईद के मौके पर 28 मार्च 2025 को रिलीज होगी। साजिद नाडियाडवाला के नाडियाडवाला ग्रैंडसन के बैनर तले बनी इस फिल्म में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल और सत्यराज की भी अहम् भूमिका है।