सार

सलमान खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स सेंसरशिप लगनी चाहिए। उनका कहना है कि हम इंडिया जैसे देश में रहते हैं, यहां पर हमें वल्गर कंटेंट नहीं दिखाना चाहिए। अगर कंटेंट साफ सुथरा हुआ तो व्यूअरशिप और बढ़ेगा।

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने हाल ही में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर वल्गैरिटी के बारे में बात की। उन्होंने कहा की ऐसी चीजें जल्द खत्म होनी चाहिए और इन पर सेंसर भी लगना चाहिए। साथ ही सलमान ने कहा कि आज कल 15-16 साल के बच्चे तक ऐसे कंटेंट देख रहे हैं, जो कि बिल्कुल अच्छी बात नहीं है।

ओटीटी पर अश्लीलता बंद होनी चाहिए

सलमान कहते हैं, 'मुझे वास्तव में लगता है कि कुछ मीडियम्स पर सेंसरशिप होनी चाहिए। ओटीटी पर अश्लीलता, न्यूडिटी और गाली-गलौज ये सब बंद होनी चाहिए।'

कंटेंट को ओटीटी पर चेक किया जाना चाहिए

सलमान ने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा, 'अब 15-16 साल के बच्चे ये सब देख सकते हैं। आपको अच्छा लगेगा कि आपकी छोटी से बेटी पढ़ने के बहाने ये सब देखे। मुझे लगता है कि कंटेंट को ओटीटी पर चेक किया जाना चाहिए। जितना साफ कंटेंट होगा उतना बेहतर होगा और उसकी व्यूअरशिप भी ज्यादा होगी।'

लोगों को साफ कंटेंट पर काम करना चाहिए

सलमान आगे कहते हैं, 'आपने सब कुछ कर लिया लव मेकिंग सीन्स कर लिए, किसिंग, एक्सपोज वगैरह सब कर लिया। ये सब करने के बाद आप अपनी बिल्डिंग में घुसते हैं तो आपका वॉचमैन भी वही कंटेंट देख रहा होता है। मुझे लगता है कि सिक्योरिटी के पॉइंट ऑफ व्यू से भी ये सही नहीं है। इसके साथ ही हमें ये सब करने की जरूरत नहीं हैं। हम हिंदुस्तान में रहते हैं, लोगों को थोड़े साफ सुथरे कंटेंट पर काम करना चाहिए। बीच में ऐसी चीजें काफी ज्यादा हो गई थीं। अब जाकर थोड़ा कंट्रोल आया है। अब, लोगों ने काफी अच्छे कंटेंट पर काम करना शुरू किया है।'

और पढ़ें..

शादी के 5 साल बाद गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी बनने जा रहे पेरेंट्स, कपल ने अनोखे अंदाज में शेयर की गुड न्यूज!

मनोज बाजपेयी ने शबाना रजा से क्यों की इंटर रिलीजन शादी? वायरल हुआ एक्टर का बयान

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जल्द करने वाले हैं सगाई! जानिए कहां होगा ये ग्रैंड सेलिब्रेशन?

देखें बिपाशा बसु की बेटी देवी की 8 क्यूट PHOTOS, एक्ट्रेस ने खुद की शेयर