सार

समीर ( Sameer ) ने खुलासा किया कि जावेद अख्तर ( Javed Akhtar ) ने 'कुछ कुछ होता है' के गाने लिखने से मना कर दिया था क्योंकि उन्हें टाइटल अश्लील लगा। वहीं समीर ने बताया कि उन्हें इस टाइटल में कभी कोई अश्लीलता नहीं दिखी।

Javed Akhtar left KKHH was double meaning : कुछ कुछ होता है ( Kuch Kuch Hota Hai ) एक कल्ट क्लासिक है। इस मूवी में शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan ) पर फिल्माया, 'तुम पास आए, यूं मुस्कुराए', जैसे गाने आज भी सदाबहार हैं। ये शानदार गीत समीर अंजान ने लिखा था। हालांकि, ये गाना समीर के लिए नहीं था। दरअसल करन जौहर की इस फिल्म में बॉलीवुड के ऑल टाइम फेवरेट और ग्रेट गीतकार जावेद अख्तर को समीर ने रिप्लेस किया था। गीतकार ने हाल ही में बताया कि जावेद साहब ने करन जौहर की पहली फिल्म के लिए गाने लिखने से इनकार कर दिया था, उनके मुताबिक ये टाइटल बेहद 'अश्लील' था ।

समीर ने किया बड़ा खुलासा

समीर ने बताया कि जावेद साहब ने करन जौहर की मूवी कुछ कुछ होता फिल्म के गाने लिखने के लिए से मना कर दिया था । महान गीतकार ने कुछ कुछ होता है, टाइटल को 'अश्लील' बताया था। वहीं लल्लनटॉप के साथ इंटरव्यू में, जावेद अख्तर ने बॉलीवुड में अपने  एक्सपीरिएंस के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने इस  मुद्दे पर कहा था कि टाइटल से उन्हें कभी कोई खास दिक्कत नहीं हुई है। 

क्या  जावेद अख्तर ने करन जौहर से टाइटल बदलने के लिए कहा

इसके उलट समीर ने अपने इंटरव्यू मे कहा, "जावेद साहब को इस फिल्म के लिए गाने लिखने थे। हालांकि, उन्होंने फिल्म छोड़ दी क्योंकि उन्हें फिल्म का टाइटल पसंद नहीं आया था । उन्होंने करन जौहर से इसे बदलने के लिए कहा और उसके बाद ही वे इस पर काम करेंगे, क्योंकि उन्हें कहानी पसंद थी लेकिन शीर्षक बिल्कुल पसंद नहीं आया।"

समीर ने लिखा सदाबहार गाना

दर्शकों में से एक सदस्य ने पूछा, जब जावेद अख्तर जैसे बड़े नाम ने कहा कि शीर्षक का दोहरा अर्थ है, तो उनका क्या रिएक्शन था।  समीर ने इस नेटीजन्स के सवाल पर कहा, "मुझे इसमें कभी कोई अश्लीलता नहीं मिली। मैं जवान था और मुझे उसमें कुछ अश्लील लगा ही नहीं। मुझे बाद में पता लगा कि जावेद साब का ये ख्याल था कि, 'कुछ कुछ होता है कोई गंदा टाइटल है?' जब मैं लिखने बैठा, तब मैं जवान था, और उस प्यार के एहसास में डूबा हुआ था, कुछ कुछ होता है कब होता है ? जब आप प्यार में होते हैं । इस पर मुझे कोई आपत्ति नहीं है।