सार
हिंदुस्तानी भाऊ ( Hindustani Bhau ) ने फराह खान ( Farah Khan ) पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है। FIR दर्ज न होने पर हाईकोर्ट में पिटीशन दायर की। जानिए पूरा मामला!
Hindustani Bhau Files Petition Against Farah Khan : सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस 13' ( Bigg Boss 13 ) के कंटेस्टेंट विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ ( Vikas Pathak, Hindustani Bhau ) ने बॉलीवुड की डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भाऊ ने सेलेब्रिटी पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। थाने द्वारा शिकायत दर्ज नहीं करने के बाद उन्होंने इसके खिलाफ हाईकोर्ट में पिटीशन दायर की है।
फराह खान और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ की एक्शन की मांग
हिंदुस्तानी भाऊ ने वकील अली काशिफ खान के जरिए ये पिटीशन दायर की है। जिसमें कहा गया है कि फराह खान ने कथित तौर पर सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में होली को "छपरियों का त्योहार" कहा था। इससे कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची और लोगों में इसके खिलाफ बहुत गुस्सा है। खार पुलिस स्टेशन और सीनियर पुलिस अधिकारियों से शिकायत के बावजूद उन्होंने इसके खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
याचिका में दावा किया गया है कि पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। फराह खान का कॉमेन्ट सांप्रदायिक सद्भाव को खतरे में डालने वाला है। ये आपत्तिजनक कॉमेन्ट वाला एपिसोड कथित तौर पर 20 फरवरी को रिले किया गया था. हिंदुस्तानी भाऊ का दावा है कि तब से उन्होंने एफआईआर दर्ज करने के लिए कई पुलिस स्टेशनों और पुलिस के आला अधिकारियों से कॉन्टेक्ट किया है, लेकिन किसी ने भी फराह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की है। इसके बाद उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
पिटीशन में की गई कई धाराओं में शिकायत दर्ज करने की मांग
याचिका में तत्काल एफआईआर दर्ज करने, पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई और भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 196 (धर्म, जाति के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी या वैमनस्य को बढ़ावा देना), 299 (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण तरीके से धार्मिक विश्वासों का अपमान करना), 302 (किसी अन्य व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले शब्द कहना) और 353 (दुर्भावनापूर्ण इरादे से गलत सूचना या अफवाहों को साझा करना) के तहत कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई है। पिटीशन में मांग की गई है कि सेलेब्रिटी को नसीहत दी जाए ताकि इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना बयानों को रोका जा सके।