सार
आमिर खान ( aamir khan ) ने शाहरुख और सलमान के साथ अपनी प्रतिद्वंद्विता पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे वे अब एक-दूसरे के साथ सहज हैं और साथ में फिल्म भी कर सकते हैं।
Aamir Khan React on Salman Shahrukh Friendship : आमिर खान ने हाल ही में अपने, शाहरुख खान और सलमान खान के बीच प्रतिद्वंद्विता के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे वे इस सब से बाहर निकल आए हैं। उन्होंने जामनगर में अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग के दौरान अपनी स्क्रिप्ट तैयार करने की बातों को रिकॉल किया है।
बॉलीवुड के तीनों खान 90s में पीक पर थे, हालांकि इसके बाद से उनका स्टारडम लगातार बढ़ता ही गया है। बीच- बीच में अप डाउन जरुर आए लेकिन वे इससे जल्द ही बाहर आ गए। शाहरुख खान ने जवान और पठान से जोरदार वापसी की है। वहीं आमिर खान प्रोडक्शन की लापता लेडीज ने लाल सिंह चढ्ढा की असफलता पर मरहम लगा दिया है।
तीनों खान के बीच गलाकाट स्पर्धा
आमिर खान ने हाल ही में अपने, शाहरुख खान और सलमान खान के बीच प्रतिद्वंद्विता के बारे में खुलकर बात की है। ये तीनों जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के लिए एकजुट हुए थे। जश्न के पहले तीनों ने साथ मिलकर इस इवेंट के लिए अपनी स्क्रिप्ट तैयार की थी। इस दौरान के एक्सपीरिएंस को आमिर खान ने मीडिया के साथ शेयर किया है।
जस्ट टू फिल्मी के साथ एक इंटरव्यू में आमिर खान से पूछा गया कि क्या उनके, शाहरुख खान और सलमान खान के बीच कभी प्रतिद्वंद्विता ( rivalry ) थी। जवाब में उन्होंने कहा, "बेशक थी।" लगाान एक्टर ने बताया कि उनमें से हर कोई दूसरे दो से आगे रहना चाहता था। आमिर ने खुलासा किया कि उनके बीच कुछ झगड़े भी हुए। उन्होंने कहा कि वह कुछ नया नहीं कह रहे हैं, क्योंकि इन विवादों की खबरें मीडिया में भी आ चुकी हैं। मन एक्टर ने कहा, "अब दोस्तों में थोड़ा बहुत होता ही है। जब आप रिश्ता रखोगे तो दोस्ती भी होगी और थोड़ी बहुत अनबन भी होगी।"
आमिर, सलमान, शाहरुख की बॉलीवुड में एंट्री
आमिर ने फिर बताया कि कैसे वे अपने बीच के शीत युद्ध से आगे निकल गए हैं। उन्होंने बताया कि वे 35 सालों से साथ हैं। आमिर ने बताया कि कैसे वे तीनों एक ही साल, 1965 में पैदा हुए और एक ही समय के आसपास इंडस्ट्री में आए।
आमिर ने कहा कि 35 साल के सफर साथ-साथ चलने के दौरान उनके बीच गर्मजोशी और दोस्ती की भावना बनी है और यह अब और मजबूत हो गई है। उन्होंने कहा, "सलमान, शाहरुख और मैं अब एक-दूसरे के साथ बहुत कंफर्टेबल हैं।" आमिर खान ने आगे खुलासा किया कि उन्हें यह अहसास 2024 में जामनगर में अनंत अंबानी की शादी से पहले के जश्न के दौरान हुआ था। उन्होंने कहा कि शाहरुख खान और सलमान खान ने अपनी एंट्री के लिए प्लानिंग बनाई थी।
एक साथ एक फिल्म में नजर आ सकते हैं तीनों खान
आमिर ने याद किया कि मुकेश अंबानी ने उन्हें फोन किया था और कहा था कि अगर वह भी शामिल होते हैं तो अच्छा रहेगा। उन्होंने ने खुलासा किया कि वह शाहरुख और सलमान के साथ आधे घंटे तक बैठे और उनकी स्क्रिप्ट तैयार की। उन्होंने शेयर किया कि जितने आराम से वे एक-दूसरे को हां और ना कह रहे थे, उससे उन्हें एहसास हुआ कि वे तीनों एक-दूसरे के साथ कितने कंफर्टेबल हैं। आमिर ने फिर कहा, "वो रिहर्सल ख़त्म हुई और मैं बोला, 'अब हम लोग तीन एक साथ फिल्म कर सकते हैं' ।