सार

सोना महापात्रा ने सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी पर सवाल उठाए। उन्होंने सलमान को 'टॉक्सिक मस्कुलिनिटी का भाई' बताया और उम्र के अंतर पर टिप्पणी की।

sona mahapatra slams salman and rashmika age gap : बॉलीवुड सिंगर सोना महापात्रा ( Sona Mahapatra ) ने सलमान खान और सिकंदर मूवी में उनकी को-एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की जोड़ी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार को Bhai of toxic masculinity बताया है। सोना ने दोनों के बीच 31 साल के अंतर पर सलमान खान के रिएक्शन को आड़े हाथों लिया है।

सोना महापात्रा ने सलमान खान को आड़े हाथों लिया

सोमवार को सोना ने एक्स पर सलमान खान की आलोचना की। रश्मिका के साथ 31 साल के ऐज गैप का बचाव करते हुए सलमान खान ने ट्रोल करने वालों के को कड़े लहजे में जवाब दिया था।  सलमान ने कहा था कि अगर रश्मिका या उनके पिता को इससे कोई दिक्कत नहीं है, तो दूसरों को इससे दिक्कत क्यों है।
इस कॉमेन्ट पर रिएक्ट करते हुए सोना ने लिखा, हीरोइन और उसके ‘बाप’ को कोई दिक्कत नहीं है’..तो जब इनकी शादी हो जाएगी और..अपनी लीडिंग लेडी के साथ 31 साल के डिफरेंस के बारे में पूछे जाने पर ‘परमिशन’ जैसा कचरा जवाब मिलेगा - ‘BHAI’ of toxic masculinity और पुरुष प्रधान समाज के ‘भाई’ को यह एहसास नहीं है कि #भारत बदल गया है?

 

 

 सलमान ने रश्मिका की बेटी का हीरो बनने की कही थ बात

सलमान खान ने बीते दिनों पत्रकारों के उस सवाल पर जवाब दिया था, जिसमें उनकी और रश्मिका की उम्र के अंतर के बारे में सवाल उठाए गए थे । रविवार को अपनी अपकमिंग फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान, सलमान ने  इस मुद्दे पर बात की जो 31 साल छोटी रश्मिका के साथ इश्क लड़ाने पर सवाल उठा रहे हैं। भाईजान ने कहा, "वो बोलते हैं मुझमें और रश्मिका में 31 साल का अंतर है। अर जब हीरोइन को दिक्कत नहीं है, हीरोइन के बाप को दिक्कत नहीं है, तुमको क्यों दिक्कत है भाई ? इनकी शादी होगी, बच्ची होगी, तो उनके साथ भी काम करेंगे। मम्मी की परमिशन तो मिल ही जाएगी।'' अब सलमान के इस जवाब पर सोना महापात्रा ने सीधा हमला बोला है।