संदीप रेड्डी वांगा ने प्रभास स्टारर 'स्पिरिट' का फर्स्ट लुक रिलीज के लिए तैयार है। वहीं फैंस ने इसके AI पोस्टर्स शेयर कर अपना एक्साइटमेंट दिखाया है।
प्रभास स्टारर और संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म स्पिरिट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये एक कॉप एक्शन ड्रामा है जिसमें प्रभास एक IPS ऑफिसर का रोल निभा रहे हैं। बुधवार को, वांगा ने कंफर्म किया है कि इसका फर्स्ट लुक नए साल की शाम को जारी किया जाएगा, जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर AI-जेनरेटेड पोस्टर्स शेयर किए हैं। यह फिल्म पहले दीपिका पादुकोण के फिल्म छोड़ने और तृप्ति डिमरी की कास्टिंग को लेकर सुर्खियों में थी।
तेलुगु स्टार प्रभास अगली बार संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट में दिखाई देंगे, जो अपकमिंग कॉप एक्शन ड्रामा है जिसमें वह एक IPS ऑफिसर का रोल निभा रहे हैं। इस फिल्म को लेकर पहले दीपिका पादुकोण के फीमेल लीड के तौर पर कास्टिंग को लेकर चर्चाएं थीं। मां बनने के बाद एक्ट्रेस ने आठ घंटे काम करने की कथित मांग को लेकर विवाद हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब वांगा ने उनकी रिक्वेस्ट मानने से मना कर दिया, वहीं दीपिका भी अपनी जिद पर अड़ी रहीं, इसके बाद दीपका को फिल्म छोड़ना पड़ा। बाद में उनकी जगह तृप्ति डिमरी को कास्ट किया गया।
प्रभास की 'स्पिरिट' का फर्स्ट लुक सामने आएगा
वहीं प्रभास के फैंस के लिए एक सरप्राइज है, संदीप रेड्डी वांगा ने अनाउंस किया है कि वह एक्टर की फिल्म 'स्पिरिट' का पहला लुक सामने लाएंगे। बुधवार, 31 दिसंबर को, रेड्डी ने अपने X हैंडल (पहले ट्विटर) पर लिखा, "दोस्तों... 'स्पिरिट' के लिए कुछ और घंटे - फर्स्ट पोस्टर। #स्पिरिट।"
इसका मतलब है कि फर्स्ट लुक नए साल की शाम को सामने आएगा, जो प्रभास के फैंस के लिए एक परफेक्ट नए साल का तोहफा होगा, क्योंकि वे 2026 की शुरुआत एक्साइटमेंट के साथ करेंगे। संदीप रेड्डी वांगा के अनाउंसमेंट करते ही प्रभास के फैंस खुशी से झूम उठे और उन्होंने सोशल मीडिया पर AI-जनरेटेड स्पिरिट पोस्टर्स की बाढ़ ला दी।


