दीपिका पादुकोण फिल्म 'स्पिरिट' से बाहर हो गई हैं। खबरें हैं कि उन्होंने मोटी फीस के साथ प्रॉफिट शेयर भी माँगा था और तेलुगु में डायलॉग बोलने से भी इनकार कर दिया था।
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जब से फिल्म स्पिरिट से बाहर हुई हैं, तब से चर्चा में हैं। वो इस फिल्म का हिस्सा क्यों नहीं हैं, इस पर कई बातें सामने आई हैं। वहीं अब कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि दीपिका ने फीस के साथ-साथ संदीप रेड्डी वांगा से फिल्म के प्रॉफिट शेयर की भी मांग की थी। साथ ही उन्होंने कहा था कि वो फिल्म के डॉयलॉग तेलगु में नहीं बोलेंगी।
दीपिका पादुकोण क्यों हुई फिल्म से आउट
सूत्र ने कहा, 'दीपिका पादुकोण ने कथित तौर पर लगभग 35 दिनों की शूटिंग के लिए 25 करोड़ की मोटी रकम मांगी थी, साथ ही 10% प्रॉफिट शेयर, और यहां तक कि तेलुगू में डायलॉग नहीं देने की इच्छा भी बताई थी। इसके अलावा, स्पिरिट की कहानी लीक हो गई, जिसने मेकर्स के बीच गंभीर चिंता पैदा कर दी।'
सूत्र ने आगे कहा, ‘रिपोर्ट के अनुसार, संदीप का मानना है कि एक्टर्स को अपनी लाइनें खुद बोलनी चाहिए। अटकलें लगाने के हटकर बात करें तो हर दिन 8 घंटे की शूटिंग भी उनका असली मुद्दा नहीं था। फिल्ममेकिंग में काम के घंटे बदलते रहते हैं और लोकेशन, लाइट्स और कई टेक्निकल चीजों पर ये सब निर्भर करता है। यह प्रतिबद्धता के बारे में है। निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा का मानना है कि एक्टर्स को अपनी लाइनें खुद बोलनी चाहिए। इससे प्रामाणिकता और भावनात्मक जुड़ाव होता है।’
इस वजह से लोगों ने दीपिका को दिया था अनप्रोफेशनल का टैग
आपको बता दें दीपिका, हाल ही में मां बनी हैं। ऐसे में उन्होंने फिल्म स्पिरिट में काम करने के लिए शर्त रखी थी कि वो शूटिंग के दौरान दिन में आठ घंटे से अधिक काम नहीं करेंगी ताकि वो अपनी बेटी दुआ के साथ समय बिता सकें। हालांकि, उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं और उन्होंने फिल्म छोड़ दी। इस वजह से फिल्म से जुड़े लोगों ने दीपिका की इन मांगों को अनप्रोफेशनल बताया था।
