एनिमल डायरेक्टर Sandeep Reddy Vanga ने 'सैयारा' की रिलीज़ से पहले ही तारीफ़ की थी। मोहित सूरी ने उनके सपोर्ट  के लिए थैंक्स कहा है। उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है।  

Mohit Suri Emotional Note For Sandeep Reddy Vanga: एनिमल के डायरेक्ट संदीप रेड्डी वांगा 'सैयारा' की तारीफ़ करने वाले पहले शख्स थे। उन्होंने रिलीज़ से पहले ही फिल्म के बारे में ट्वीट किया था। वहीं गुरुवार को मोहित सूरी ने 'स्पिरिट' के डायरेक्टर के लिए एक इमोशनल नोट शेयर किया। उन्होंने ट्वीट किया, "संदीप, @imvangasandeep, सैयारा का खुलकर सपोर्ट करने के लिए और उसमें अपना इतना भरोसा दिखाने के लिए आपको थैंक्स। ऐसा करने वाले आप पहले व्यक्ति है। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।"

सैयारा की रिलीज से पहले वांगा ने की थी भविष्यवाणी

मोहित सूरी की "सैयारा" रिलीज़ होने से पहले ही, "कबीर सिं" फेम डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म के बारे में ट्वीट करके इसकी तारीफ़ की थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है। वहीं अब मोहित ने ट्विटर पर संदीप के लिए एक बेहद इमोशनल मैसेज दिया है।

मोहित सूरी ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

सूरी ने ट्वीट किया, "संदीप, @imvangasandeep, "सैयारा" का खुलकर सपोर्ट करने और उसमें अपनी इतना गहरा विश्वास जताने के लिए आपका धन्यवाद। एक ऐसे फिल्म मेकर की ओर से यह कहना मेरे लिए बहुत मायने रखता है, जिनके काम की मैं दिल से तारीफ करता हूं।" उन्होंने आगे लिखा, "मैंने हमेशा आपकी कहानियों में इमोशन, निडरता और fearlessness की रिस्पेकट किया है। यह मुझे याद दिलाता है कि हम लोगों को जोड़ने और उन्हें इंस्पायर करने के लिए क्या करते हैं। आप जैसे क्रिएटिव स्टोरीराइटर के साथ इस राह पर चलने के लिए आभारी हूं।

Scroll to load tweet…



इससे पहले संदीप रेड्डी वांगा ने सैयारा की सक्सेस का ऐलान कर दिया था। देखें पुरानी पोस्ट- 

Scroll to load tweet…

सैयारा की कमाई 

सैयारा ने 6ह दिनों में 153.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। जो इसके बजट का तीन गुना है। कथित तौर पर यह फिल्म 40-50 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर यह फिल्म पहले से ही एक ब्लॉकबस्टर बन चुकी है।

इस बीच, एक्सपर्ट की उम्मीद है कि फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन लगभग 300-350 करोड़ रुपये हो सकता है। वहीं यदि फिल्म महीने भर टिक गई तो 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर सकती है।