Sangeeta Bijlani के पुणे फार्महाउस में चोरी हुई। 4 महीने बाद लौटने पर, संगीता को टूटा गेट, गायब सामान (टीवी, फ्रिज, बिस्तर), और टूटे CCTV मिले। ऐसे में उन्होंने तुरंत इस पुलिस को जानकारी दी। वहीं पुलिस तुंरत इस मामले की जांच में लग गई।
Sangeeta Bijlani Pune Farmhouse robbed: बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी मुश्किलों में फंस गई हैं। दरअसल उनके पुणे स्थित फॉर्म हाउस में तोड़ फोड़ हुई और फिर काफी बड़ी चोरी हो गई है। इसकी जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने 18 जुलाई को बताया कि फिल्म अभिनेत्री संगीता बिजलानी के पुणे के मावल स्थित फार्म हाउस में चोरी की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस को इस घटना के बारे में तब पता चला जब वो 4 महीने बाद अपने फार्म हाउस गईं।
क्या है पूरा मामला ?
पुणे ग्रामीण पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में, ‘संगीता ने कहा, मेरे फार्म हाउस का एंट्री गेट ग्रिल की खिड़की टूटी हुई थी। फिर जब वो अंदर गईं, तो टीवी, बिस्तर, रेफ्रिजरेटर सहित कई घरेलू सामान गायब थे। साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी टूटे-फूटे हुए थे। मैं अपने पिता की स्वास्थ्य समस्याओं के कारण इतने समय से फार्महाउस नहीं जा पाई थीं और फिर जब वो अपनी दो नौकरानियों के साथ फार्महाउस गईं, तो वहां का मेन एंट्री गेट ही टूटा हुआ था। ऊपरी मंजिंल पूरी तरह से तहस-नहस थी, सभी बिस्तर टूटे हुए थे, और कई घरेलू सामान और कीमती सामान या तो गायब थे या नष्ट हो गया था।’
वहीं पुणे पुलिस ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'संगीता के फार्म हाउस में आकलन के लिए एक टीम भेजी गई है। नुकसान और चोरी का आकलन पूरा होने के बाद हम मामला दर्ज करेंगे।'
कौन हैं संगीता बिजलानी ?
संगीता बिजलानी का जन्म 9 जुलाई 1960 को मुंबई में हुआ। उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने साल 1988 में फिल्म कातिल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, उन्हें असली पहचान फिल्म त्रिदेव, हसितार, योद्धा, जैसी फिल्मों से मिली। इसी के साथ-साथ वो साल 1996 में आए टीवी शो चांदनी में लीड रोल में नजर आई थीं। बाद में वो हंसना मत और किनारे मिलते नहीं जैसे शोज को भी उन्होंने प्रोड्यूस किया था। हालांकि, अब वो कई समय से एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं। वहीं वो सलमान खान के साथ अपने रिश्ते की वजह से भी सुर्खियों में रहीं।
