सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. संजय दत्त ( Sanjay Dutt) और सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni) की फिल्म मिशन कश्मीर (Mission Kashmir) की रिलीज को 24 साल पूरे हो गए हैं। 2000 में आई इस फिल्म में एक ऐसा सीन था, जिसे करने से पहले ही हीरोइन के हाथ पांव फूल गए थे। दरअसल, कुछ साल पहले सोनाली ने फिल्म में संजय दत्त के साथ अपने बेडरूम सीन को लेकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि जैसे ही उन्हें पता चला कि संजय के साथ उनका बेडरूम सीन शूट होना है, उनकी हालत खराब हो गई थी। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया था कि इस सीन को लेकर संजय के उनसे क्या कहा था। आइए, जानते हैं इस पूरे सीन के पीछे की कहानी...
मिशन कश्मीर में पति-पत्नी बने थे संजय दत्त- सोनाली कुलकर्णी
फिल्म मिशन कश्मीर में संजय दत्त और सोनाली कुलकर्णी ने पति-पत्नी का रोल प्ले किया था। फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन और प्रिटी जिंटा भी थे। ये फिल्म आंतकवाद पर बेस्ड थी। इस फिल्म में संजय-सोनाली के बीच एक बेडरूम सीन, जिसे करने से पहले सोनाली की हालत खराब हो गई थी, वे पसीने-पसीने हो गईं थीं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था- सभी लोग इस सीन को बेडरूम सीन का नाम दे रहे थे, लेकिन इसमें इंटीमेट होने जैसा कुछ नहीं था, बस गले लगना था, लेकिन फिर भी वे डर रही थी। उन्होंने आगे बताया था कि वे कॉस्ट्यूम पहनकर रेडी थी लेकिन सीन के बारे में सोच-सोचकर कांप रही थी। जब सजंय दत्त ने उन्हें इस हाल में देखा तो पास बुलाकर कहा नर्वस होने की जरूरत नहीं है, सीन बहुत ही सिम्पल है। डायलॉग बोलना है और हग करना है। सोनाली ने बताया था कि संजय की बातें सुनने के बाद वे थोड़ा इजी फील करने लगी थी। आपको बता दें कि दोनों की उम्र में करीब 16 साल का अंतर था।
2000 की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म बनी थी मिशन कश्मीर
संजय दत्त और सोनाली कुलकर्णी की मिशन कश्मीर साथ में पहली फिल्म थी। दोनों की जोड़ी को काफी पसंद भी किया गया। डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की ये फिल्म 2000 की दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर इसका क्लैश फिल्म मोहब्बतें से हुआ था। आदित्य चोपड़ा की मोहब्बतें मल्टीस्टारर फिल्म थी, जिसमें शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे। मोहब्बतें साल 2000 की सबसे कमाऊ फिल्म बनी थी। वहीं, मिशन कश्मीर तीसरी सबसे कमाने वाली फिल्म बनी थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 43.30 करोड़ का बिजनेस किया था।
कोई पहचान नहीं पाया था ऋतिक रोशन को
आपको बता दें कि कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के कारण 1999 के अंत में जब ऋतिक रोशन मिशन कश्मीर की शूटिंग शुरू करने के लिए यहां पहुंचे थे, तो उन्हें किसी से नहीं पहचाना था। दरअसल, उस वक्त उनकी डेब्यू फिल्म कहो ना प्यार है (2000) रिलीज नहीं हुई थी। बताया जाता है कि ऋतिक श्रीनगर में शूटिंग करने के लिए पहले दिन एक कश्मीरी आतंकवादी की ड्रेस में पहुंचे थे, जैसा कि उन्होंने फिल्म में दिखाया था। वहां मौजूद सिक्युरिटी गार्ड्स को भी लग कि ऋतिक वास्तव में कश्मीरी हैं। इतना ही नहीं उन्हें सेट पर जाने से मना तक कर दिया। फिर 14 जनवरी 2000 को कहो ना प्यार है रिलीज हुई और वे रातोंरात सुपरस्टार बन गए। फिर क्या श्रीनगर में लोग उन्हें पहचानने लगे थे। शूटिंग सेट पर उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ने लगी थी, जिसकी वजह से कई शूटिंग में दिक्कत भी हुई।
ये भी पढ़ें...
TV की TRP में खलबली मचाने बैक-टू-बैक आ रहे 8 नए शोज, लिस्ट में CID भी
हिंदी में सबसे बड़ी ओपनर बनी पुष्पा 2, TOP5 से गायब सलमान-आमिर की मूवी