सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की खूबसूरती के सभी दीवाने हैं। दीपिका ने 19 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और तब से वो अपनी एक्टिंग और लुक्स की वजह से पूरे बॉलीवुड पर राज कर रही हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टर संजय दत्त ने एक बार दीपिका से शादी करने की इच्छा जताई थी?
इस एक्टर ने शो में दिया इंटीमेट सीन, फिर हीरोइन के पिता ने किया कॉल; मचा हंगामा
संजय दत्त ने कही थी यह बीच
संजय दत्त का एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उनसे पूछा गया कि वो फिल्म 'चोली के पीछे' में माधुरी दीक्षित की जगह किसे देखना चाहेंगे। इसके जवाब में संजय दत्त ने बिना देरी करते हुए कहा कि मुझे दीपिका पादुकोण बहुत खूबसूरत लगती हैं। अगर मैं थोड़ा छोटा होता तो उनसे शादी कर लेता। संजय के इस जवाब को सुनकर सभी शॉक हो गए और उन्हें ट्रोल करने लगे थे।
शाहरुख़ खान की 4000 करोड़+ कमाने वाली फिल्म, जानिए OTT पर कब होगी रिलीज?
संजय इन लोगों से कर चुके हैं 3 शादी
आपको बता दें संजय दत्त की पहली शादी साल 1987 में ऋचा शर्मा से हुई थी। इस बीच वो माधुरी दीक्षित को भी डेट करने लगे थे। हालांकि, संजय शादीशुदा थे, इस वजह से माघुरी ने उनसे दूरी बना ली। इसके बाद संजय और ऋचा के बीच भी दूरियां आ गईं। वहीं ऋचा को ब्रेन ट्यूमर था। इस वजह से कुछ साल में उनकी मौत हो गई। इस शादी से कपल की एक बेटी है, जिसका नाम त्रिशला दत्त है। फिर संजय ने 1998 में रिया पिल्लई से शादी की, लेकिन यह रिश्ता भी लंबा नहीं चल सका और 2008 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद उनकी मुलाकात हुई दिलनवाज शेख उर्फ मान्यता दत्त से और फिर संजय ने उसी साल यानी 2008 में उनसे शादी कर ली। इस शादी से कपल के 2 बच्चे हैं, जिनका नाम शहरान दत्त और इकरा दत्त है।
और पढ़ें..
गोविंदा की इस बुरी आदत से परेशान थे सभी, सालों बाद इस शख्स ने किया खुलासा