मेट्रो इन दिनोंके ट्रेलर लॉन्च पर सारा अली खान ने अपने फेवरेट बॉलीवुड कपल का खुलासा किया। जानिए किस जोड़ी को मानती हैं आदर्श।
अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो इन दिनों का ट्रेलर, 4 जून, 2025 को मुंबई में ग्रैंड लेवल पर लॉन्च हुआ। इस दौरान आदित्य रॉय कपूर, नीना गुप्ता, सारा अली खान, अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, अली फजल, फातिमा सना शेख और कोंकणा सेन शर्मा सहित फिल्म की पूरी स्टारकास्ट शामिल थी। इस दौरान मीडिया इंटरेक्शन में सारा से पूछा गया कि बॉलीवुड में उनका फेवरेट कपल कौन है, जो शादीशुदा भी है और सफल भी है। ऐसे में सारा ने काफी मजेदार जवाब दिया।
सारा ने इसके जवाब में कहा, 'मेरे पिता सैफ और करीना'। इसके बाद जब रिपोर्टर ने आगे पूछा गया कि उन्हें उनमें कौन सी खूबियां पसंद हैं, तो सारा ने हंसते हुए सवाल को अनदेखा कर दिया। वहीं आदित्य रॉय कपूर ने मजाक करते हुए कहा, 'इसका जवाब अगले ट्रेलर लॉन्च पर देंगे?' ऐसे में वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे। वहीं पंकज त्रिपाठी भी मजाक करते हुए कहने लगे, ‘ये अलग से कहीं लिखोगे क्या?’
वीडियो देखकर लोग ऐसे कर रहे रिएक्ट
अब सारा की यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। वहीं इसे देखकर लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक ने कहा, 'उस प्रश्न को समझना कितना कठिन था?' दूसरे ने कहा, 'झूठ मत बोलो सारा।' वहीं तीसरे ने कहा, 'सारा को इस सवाल का जवाब देने में उसे इतना समय क्यों लगा..!'
आपको बता दें सैफ अली खान की पहली शादी साल 1990 में एक्ट्रेस अमृता सिंह से हुई थी। इस शादी से कपल का एक बेटा और बेटी हैं। हालांकि, साल 2004 में दोनों का तलाक हो गया था। इसके बाद सैफ अली खान ने साल 2012 को करीना कपूर से शादी कर ली थी। इस शादी से कपल के दो बेटे हैं।
