Ibrahim Ali Khan की फिल्म "सरज़मीन" 25 जुलाई को Jio Hotstar पर रिलीज़ हो गई है।सारा और Saba Pataudi ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट लिखा है। दोनों ने बेहद खास तस्वीरें भी शेयर की हैं।
Ibrahim Ali Khan's film Sarzameen Release: पृथ्वीराज सुकुमारन और काजोल ( Prithviraj Sukumaran, Kajol ) स्टारर इब्राहिम अली खान की फिल्म सरज़मीन 25 जुलाई को जियो हॉटस्टार ( jio hotstar ) पर रिलीज़ हो गई है। उनकी बहन सारा अली खान और बुआ सबा पटौदी ( Sara Ali Khan, Saba Pataudi ) ने सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज़ का जश्न मनाया। इस मूवी से बोमन ईरानी के बेटे कायोज़ ईरानी ने अपने डायरेक्शन की शुरुआत की है।
इब्राहिम के लिए बेहद खुश बहन और बुआ
बॉलीवुड में न्यू जनरेशन अब पैर जमा रही है। सैयारा में अहान पांडे ने अपनी एक्टिंग हुनर से सबका ध्यान खींचा है। वहीं सैफ अली खान के साहबजादे भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एंट्री कर चुके हैं। शुक्रवार को उनकी फिल्म सरज़मीन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध करा दी गई है। अब इब्राहिम की बहन सारा अली खान और बुआ सबा पटौदी ने सोशल मीडिया पर दो पोस्ट किए हैं। बुआ ने एक्टर की बचपन की एक क्यूट तस्वीर शेयर की है। वहीं सारा अली खान ने 24 जुलाई को मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग से उनकी एक तस्वीर शेयर की है।
सबा पटौदी ने लिखा इमोशनल नोट
सबा पटौदी ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मुझे आप पर पहले से ही बहुत प्राउड है और हमेशा रहेगा। डियर भतीजे, तुमसे प्यार करती हूं। मैं पहली फिल्म मिस कर गई और अब दुख की बात है कि इस समय भी मैं आपके पास नहीं हूं, काश मैं दोनों बार तुम्हारे साथ होती। हालांकि में दिल से मैं हमेशा आपके साथ थी। तुम्हारे लिए चीयर करती हूं। तुम एक अच्छे इंसान हो, इग्गी। मेरे पिता की तरह। इसलिए कभी हार मत मानो। कड़ी मेहनत करो। समय आने पर इसका फल मिलेगा। लाइफ को एंजॉय करो। लव यू हमेशा...
सारा अली खान ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर
सारा ने सरज़मीन इवेंट की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे दोनों भाई-बहन ब्लैक आउटफिट में नज़र आ रहे हैं। सारा ने लिखा, "मुझे बहुत प्राउड है।"

