भारत में बैन ‘सरदार जी 3’ पाकिस्तान में कमाई के झंडे गाढ़ रही है। 27 जून को ओवरसीज मार्केट में रिलीज हुई यह फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है। खासकर इसने तीन हफ्ते में ही पाकिस्तान में भारत की सबसे कमाऊ फिल्म का रिकॉर्ड हासिल कर लिया है। 

दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदारजी 3' भारत में रिलीज नहीं हुई। लेकिन विदेशों में यह बंपर कमाई कर रही है। खासकर पाकिस्तान में इसने कलेक्शन के मामले में रिकॉर्ड बना लिया है। इस फिल्म ने यहां हर इंडियन फिल्म को पीछे छोड़ते हुए सबसे कमाऊ भारतीय फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जी हां, ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो 'सरदारजी 3' अब पाकिस्तान में सबसे कमाऊ इंडियन फिल्म है। खास बात यह है कि रिलीज के तीन हाफ्ते बाद भी यह हॉरर कॉमेडी फिल्म पाकिस्तानी बॉक्स ऑफिस पर ग़दर मचा रही है।

'सरदार जी 3' ने पाकिस्तान में तोड़ा इस फिल्म का रिकॉर्ड

'सरदार जी 3' ने पाकिस्तानी बॉक्स ऑफिस पर गिप्पी ग्रेवाल और बिन्नू ढिल्लन जैसे कलाकारों वाली 'कैरी ऑन जट्टा 3' को पीछे छोड़ते वहां सबसे कमाऊ भारतीय फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 2023 में रिलीज हुई 'कैरी ऑन जट्टा 3' ने पाकिस्तान में 40.50 करोड़ पाकिस्तानी रुपए की कमाई की थी। वहीं 'सरदार जी 3' ने तीन हफ्ते की कमाई के साथ ही इस आंकड़े को पार कर लिया है। पिंकविला की रिपोर्ट्स के मुताबिक़, दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'सरदार जी 3' ने पाकिस्तान में पहले हफ्ते में PKR 21 करोड़, दूसरे हफ्ते में PKR 9.50 करोड़ और तीसरे हफ्ते में PKR 11 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म का पाकिस्तानी में अब तक का कुल कलेक्शन 41.5 करोड़ पाकिस्तानी रुपए पहुंच गया है।

सरदार जी 3' ने दुनियाभर में कुल कितनी कमाई की?

'सरदार जी 3' की टीम की मानें तो इस फिल्म ने पहले दो हफ्ते में 52 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था। अभी तक टीम ने तीसरे हफ्ते तक की कमाई की जानकारी नहीं दी है।

भारत में क्यों रिलीज नहीं हो पाई 'सन ऑफ़ सरदार 3'?

दरअसल, अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कार्रवाई के तहत पाकिस्तान से आने वाले डिजिटल कंटेंट को भारत में बैन कर दिया था। यहां तक कि पाकिस्तानी नागरिकों को वापस लौटने को कह दिया था। इस दौरान फिल्म बॉडी फेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडियन सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर पाबंदी लगा दी थी। लेकिन दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' के ट्रेलर में में जब पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर दिखीं तो विवाद बढ़ गया। FWICE ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) को फिल्म को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया था। नतीजतन मेकर्स ने इस फिल्म को भारत छोड़ दुनियाभर में रिलीज करने का फैसला लिया। यह फिल्म 27 जून 2025 को ओवरसीज मार्केट में रिलीज हुई थी।