Satish Shah death से बॉलीवुड में शोक की लहर है। 74 वर्षीय अभिनेता का निधन किडनी फेल होने से हुआ। महानायक अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में उन्हें युवा प्रतिभा कहा और भावुक श्रद्धांजलि दी। पूरा फिल्म जगत स्तब्ध है।
Satish Shah Death: दिग्गज फिल्म और टीवी स्टार सतीश शाह के निधन की खबर से उन्हें जानने वाला हर शख्स स्तब्ध है। उनके परिवार में मातम पसरा हुआ है, उनके फैन्स उदास हैं और दोस्तों और कलीग्स का भी दिल टूट गया है। महानायक अमिताभ बच्चन भी इनमें शामिल हैं। जैसे ही उन्हें खबर मिली कि सतीश अब नहीं रहे, उनके प्रति उनकी भावनाएं फूट पड़ीं। उन्होंने अपने ब्लॉग में बॉलीवुड में हुई इस क्षति पर शोक व्यक्त किया है और श्रद्धांजलि अर्पित की है। बिग बी ने सतीश को युवा प्रतिभा कहकर संबोधित किया है।
सतीश शाह के निधन पर अमिताभ बच्चन की इमोशनल पोस्ट
अमिताभ बच्चन ने 25-26 अक्टूबर की दरमियानी रात तकरीबन 2:17 बजे अपने ब्लॉग में सतीश शाह को याद करते हुए लिखा है, "एक और दिन, एक और काम, एक और सन्नाटा। हममें से एक और चला गया.…सतीश शाह, एक युवा प्रतिभा और बहुत कम उम्र में हमें छोड़ कर चले गए। और सितारे भी हमारे साथ नहीं हैं.…हम सभी के लिए.…और यह मुश्किल वक्त.…सामान्य हालात में इसे व्यक्त करना अच्छा संकेत नहीं है….हर पल हम सभी को पूर्वाभास देता है.…यह सदियों पुरानी कहावत है, जिसे कहना आसान है। लेकिन शो को चलते रहना चाहिए और यह चलता रहेगा।"

यह भी पढ़ें : Satish Shah की पत्नी मधु क्या करती हैं, जिनसे एक वजह से छुपाई गई उनकी मौत की खबर!
अमिताभ बच्चन और सतीश शाह की फ़िल्में
अमिताभ बच्चन और सतीश शाह ने 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'भूतनाथ' में साथ काम किया था, जिसका निर्देशन विवेक शर्मा ने किया है। फिल्म में शाहरुख़ खान और जूही चावला की भी अहम् भूमिका थी। वैसे अगर सबसे पहली बार की बात करें तो सतीश शाह और अमिताभ बच्चन ने 1982 की फिल्म 'शक्ति' में स्क्रीन शेयर की थी। रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिलीप कुमार, राखी, स्मिता पाटिल, अमरीश पुरी और कुलभूषण खरबंदा जैसे कलाकार भी दिखाई दिए थे। बिग बी ने सतीश शाह की फिल्म 'हीरो हीरालाल' में कैमियो रोल भी किया था।
यह भी पढ़ें : पत्नी मधु शाह के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए सतीश शाह, परिवार में और कौन?
सतीश शाह का निधन कब और कैसे हुआ?
74 साल के सतीश शाह लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। उनके दोस्त विवेक शर्मा की मानें तो उनका डायलिसिस हुआ था और वे सेहतमंद थे। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी हो चुका था। हालांकि, 25 अक्टूबर 2025 की दोपहर किडनी फेल होने की वजह से उनका निधन हो गया। वे अपने पीछे पत्नी मधु शाह को छोड़ गए हैं, जो अल्जाइमर जैसी बीमारी से जूझ रही हैं और किसी भी पहचान भी नहीं पाती हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
