अप्रैल का महीना शुरू हो गया है। ऐसे में OTT प्लेटफॉर्म पर कई वेब सीरीज स्ट्रीम होने वाली है। ऐसे में देखिए पूरी लिस्ट और बना लीजिए अपने वीकेंड का प्लान।

एंटरटेनमेंट डेस्क. इस अप्रैल आपको ओटीटी पर खूब सारा एंटरटेनमेंट का डोज मिलने वाला है। इस महीने कई सुपरहिट वेब सीरीज रिलीज होने वाली है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन-कौन से शोज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाले हैं।

ये मेरी फैमिली
जूही परमार और राजेश कुमार की सीरीज 'ये मेरी फैमिली' का तीसरा सीजन जल्द ही आने वाला है। इसका तीसरा सीज़न 4 अप्रैल को अमेजन मिनीटीवी पर स्ट्रीम होगा।

View post on Instagram

पैरासाइट: द ग्रे
पैरासाइट: द ग्रे की कहानी एक ऐसे इंसान और एक ऐसे विलेन के बीच में है, जिससे लड़ना नामुमकिन है। यह 5 अप्रैल 2024 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

YouTube video player

फैमिली आज कल
फैमिली आज कल 3 अप्रैल से सोनी लिव पर आएगा। यह एक फैमिली ड्रामा है, जिसमें पारिवारिक उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है। इस शो में अपूर्व अरोड़ा, सोनाली सचदेव, दिवंगत नितेश पांडे, आकर्षण सिंह, प्रखर सिंह और मसूद अख्तर शामिल हैं।

View post on Instagram

अदृश्यम
दिव्यांका त्रिपाठी की वेब सीरीज 'अदृश्यम' आ रही है, जिसमें एजाज खान भी हैं। यह सीरीज 11 अप्रैल को सोनी लिव पर आएगी।

View post on Instagram

फ्रैंकलिन
यह सीरीज Apple TV+ पर स्ट्रीम होगी। इसके पहले 3 एपिसोड 12 अप्रैल से स्ट्रीम होंगे। इसमें नूह ज्यूप के अलावा थिबॉल्ट डी मोंटालेम्बर्ट, डैनियल मेस, लुडिवाइन सैग्नियर, एडी मार्सन, असद बाउब, जीन बालिबार और थियोडोर पेलरिन नजर आएंगे।

और पढ़ें..

जानें कब और किस OTT फ्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी अजय देवगन की हॉरर फिल्म Shaitaan