- Home
- Entertainment
- Bollywood
- नीतू सिंग की रिहर्सल देख शबाना आज़मी की हो गई थी ऐसी हालत, सुलक्षणा पंडित ने संभाला था मामला
नीतू सिंग की रिहर्सल देख शबाना आज़मी की हो गई थी ऐसी हालत, सुलक्षणा पंडित ने संभाला था मामला
एंटरटेनमेंट डेस्क : शबाना आज़मी ( Shabana Azmi ) ने साल 1977 में रिलीज़ हुई परवरिश मूवी की शूटिंग के दौरान हुए अपमान की घटना को याद किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि वे उस दौरान बॉलीवुड छोड़ने का मन बना चुकी थीं। वहीं सुलक्षणा पंडित ने मामला संभाला था।

परवरिश' के सेट पर रो पड़ी थीं शबाना आजमी
शबाना आजमी ने हाल ही में बताया कि फिल्म 'परवरिश' की शूटिंग के दौरान वह बेहद अपमानित महसूस कर रही थीं । एक्ट्रेस उस दौरान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री छोड़ना चाहती थीं।
धर्मेंद के साथ लिपलॉक सीन बटोर रहा सुर्खियां
शबाना आज़मी एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। उन्हें हाल ही में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ( Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani ) में देखा गया था, जहां उनका धर्मेंद के साथ लिपलॉक सीन सुर्खियां बटोर रहा है ।
शबाना आज़मी ने नंगे पैर लगा दी दौड़
शबाना आज़मी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि कैसे एक बार 'परवरिश' के सेट पर उन्हें अपमानित होना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया था । इस दौरान वह रोने भी लगी थी, एक्ट्रेस फिल्म के कॉस्ट्यूम में नंगे पैर ही सेट से निकलकर अपने घर की ओर चल दी थी।
शबाना आज़मी को याद आई वो घटना
आदि पोचा के साथ एक पॉडकास्ट के दौरान शबाना आजमी ने 'परवरिश' मूवी की शूटिंग टाइम को याद किया । शबाना आजमी ने कहा, मैंने कोरियोग्राफर कमल मास्टर से कहा था कि 'प्लीज मुझे डांस की रिहर्सल दीजिए।'
कोरियोग्राफर ने दिया टका सा जवाब
इस पर उन्होंने कहा कि आपको रिहर्सल की जरूरत नहीं है। आपको बस ताली बजानी है, इस पर शबाना ने उन्हें ओके कहा था। लेकिन जब हम सेट पर गए, तो यहां मेरा फुल डांस नंबर था मेरे साथ नीतू सिंह भी थी।' वे (नीतू ) दो रिहर्सल कर चुकी थीं। वे ज़बरदस्त परफॉरमेंस दे रहीं थी। वहीं शबाना तो एक टेक के लिए भी तैयार नहीं थी ।
कोरियोग्राफर से नहीं थी ऐसे जवाब की उम्मीद
शबाना ने कोरियोग्राफर से पूछा कि क्या वह कुछ स्टेप बदल सकते हैं। इसके बाद उन्हें जो रिप्लाई मिला उसकी उम्मीद उन्होंने नहीं की थी । शबाना ने बताया कि उस दौरान “सेट पर बहुत सारे जूनियर कलाकार थे। इसकी परवाह ना करते हुए डांस मास्टर ने कहा, 'ठीक है, लाइटें बंद हैं, अब शबाना जी कमल डांस मास्टर को सिखाने जा रही हैं कि क्या स्टेप्स करने हैं।'
शबाना आज़मी रोते हुए सेट से निकली
शबाना ने आगे कहा कि यह इतना अपमानजनक और बुरा था कि मैं सेट से निकल गई । मैं उस दौरान सेट के कॉस्ट्यूम में थी। मैं बाहर चली गई, वहां मेरी कार मौजूद नहीं थी, तो मैं रोते हुए उन्हीं कपड़ों में मैं जुहू के लिए नंगे पैर चल पड़ी । वे रोते हुए कह रहीं थी, 'मैं अब किसी भी हिंदी फिल्म में काम नहीं करने जा रहा हूं।' मैं इस तरह अपमानित नहीं होना चाहती।” इसके बाद मशहूर एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित ने शबाना से कहा था कि आप लीड एक्ट्रेस हैं, एक कोरियोग्राफर की बातों आपको प्रभावित नहीं कर सकती है। ये बातें सुनकर शबाना को मॉरल ऊंचा हुआ था। उन्होंने एक बार फिर काम शुरु कर दिया था।
मनमोहन देसाई ने मांगी माफी
वही घटना के बाद परवरिश के डायरेक्टर मनमोहन देसाई ने उनसे माफ़ी मांगी थी । उन्होंने कहा, वह आज भी डांस स्टेप करते समय वे खुद को असहज महसूस करती हैं। इससे मुझे बहुत टेंशन होती है।
बता दें कि 'परवरिश' मूवी साल 1977 में रिलीज़ हुई थी । इसमें अमिताभ बच्चन, नीतू सिंह, शम्मी कपूर और विनोद खन्ना स्टारर 'परवरिश' साल 1977 में रिलीज़ हुई थी । इसका डायरेक्शन मनमोहन देसाई ने किया था।
ये भी पढ़ें-
बर्थडे पर संजय दत्त के घर उमड़ी फैंस की भीड़, मुन्ना भाई ने किया इस तरह रिएक्ट
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।