सार

किंग खान शाहरुख़ खान ने अपनी अंतिम इच्छा ज़ाहिर की है कि वो आखिरी सांस तक एक्टर बने रहना चाहते हैं। उन्होंने अपने निधन के बारे में क्या कहा? जानिए पूरी खबर।

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान पिछले कई दशकों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। तीन दशकों से 'किंग खान' के नाम से मशहूर शाहरुख़ ने एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। पिछले कुछ सालों से भले ही उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं, लेकिन पिछले दो सालों में उन्होंने ज़बरदस्त वापसी की है। 58 साल की उम्र में भी शाहरुख़ आज भी युवा अभिनेत्रियों के साथ रोमांस करते नज़र आते हैं। अपनी बेटी की उम्र की अभिनेत्रियों के साथ लिप-लॉक और इंटीमेट सीन्स करने के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जाता है, लेकिन शाहरुख़ हमेशा की तरह ऊर्जावान बने हुए हैं और उम्र को महज़ एक संख्या मानते हैं।

हाल ही में, शाहरुख़ ने अपनी मौत के बारे में बात की है। स्विट्ज़रलैंड में हुए लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित शाहरुख़ ने अपनी एक ख़ास इच्छा ज़ाहिर की है। वो चाहते हैं कि उनका निधन भी एक्टिंग करते हुए ही हो। कई कलाकारों ने स्टेज पर परफॉर्म करते हुए अपनी अंतिम सांस ली है। यक्षगान और नाटक के कई दिग्गज कलाकारों का निधन इसी तरह हुआ है।

शाहरुख़ भी कुछ ऐसा ही चाहते हैं। 58 साल की उम्र में, उनसे जब पूछा गया कि वो कब तक एक्टिंग करेंगे, तो उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा के लिए एक्टिंग करूँगा। मेरी इच्छा है कि मैं एक्टिंग करते हुए ही मरूं।' उन्होंने आगे बताया कि किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान, डायरेक्टर 'कट' बोले, लेकिन वो उठ न पाएं, यही उनकी अंतिम इच्छा है।

'मैं बहुत गंभीर एक्टर नहीं हूँ। मैं अपनी एक्टिंग के ज़रिए ज़िंदगी का जश्न मनाता हूँ। मैं खुशियाँ बाँटने और प्यार देने के लिए एक्टिंग करता हूँ। कला, चित्रकारी, गायकी, संगीत - ये सब मेरे लिए एक ही हैं। अगर मैं आपको दो मिनट के लिए एंटरटेन कर पाता हूँ, तो ये मेरे प्यार का इज़हार है। अगर मैं किसी से 50 साल तक प्यार कर सकता हूँ, तो वो एंटरटेनमेंट है। अगर मैं 30 सेकंड के लिए एंटरटेन कर सकता हूँ, तो वो क्रिएटिविटी है।' शाहरुख़ ने कहा कि वो आखिरी सांस तक लोगों का मनोरंजन करते रहना चाहते हैं। उनकी अगली फिल्म 'किंग' है, जिसमें वो अपनी बेटी सुहाना खान के साथ नज़र आएंगे। रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही ये फिल्म ईद 2026 में रिलीज़ होगी।