सार
एंटरेटनमेंट डेस्क, shah rukh khan jamnagar new year party ambani family । मुकेश अंबानी एंड फैमिली के न्यौते पर शाहरुख खान, गौरी खान और अबराम नए साल 2025 का जश्न मनाने के लिए जामनगर पहुंच गए हैं। वे सलमान खान का फैमिली के साथ जुड़ेंगे जो 27 दिसंबर यानि अपने बर्थडे के दिन से ही यहां मौजूद हैं।
शाहरुख खान, गौरी, अबराम पहुंचे अंबानी के पुश्तैनी घर
नए साल की के पहले, शाहरुख खान अंबानी परिवार के साथ जश्न मनाने के लिए जामनगर पहुंच गए हैं। इस बार वे अपने पुराने र साथी सुपरस्टार सलमान खान के साथा मिलकर न्यू ईयर सेलीब्रेट करेंगे। वहीं मुकेश अंबानी और नीता अंबानी और फैमिली के दूसरे मेंबर पहले ही जामनगर पहुंच गए थे। इंटरनेट पर कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें शाहरुख नजर आ रहे हैं, हालांकि उन्होंने अपना चेहरा छिपा लिया है।
शाहरुख खान एंड फैमिली वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए भयानी ने लिखा, "खान फैमिली के न्यू मेंबर, शाहरुख खान ग्रैंड अंबानी न्यू ईयर पार्टी के लिए जामनगर में अपनी नई क्यूट- क्यूट पाई के साथ।" इस क्लिप पर यूजर्स ने जमकर रिएक्ट किया है। एक ने लिखा- “जामनगर में SRK और SK की मुलाकात ।
क्या जामनगर में मनेगा बॉलीवुड स्टार्स का न्यू ईयर 2025
शाहरुख से पहले सलमान खान अपना 59वां जन्मदिन मनाने जामनगर पहुंचे थे। अनंत अंबानी और उनकी पत्नी राधिका मर्चेंट के साथ उन्हें एक मॉल में स्पॉट किया गया था, यहां उनकी अपकमिंग मूवी वाली फिल्म सिकंदर का टीज़र रिलीज़ हुआ। वहीं पूरी उम्मीद है कि नए साल का भव्य जश्न जामनगर में मनाया जाएगा। जिसमें कुछ और बॉलीवुड स्टार शिरकत कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
बॉलीवुड छोड़ साउथ किया Fateh ! पूरी कमाई लगा दी गरीबों में, अब कहलाता है मसीहा