सार
एंटरटेनमेंट डेस्क, sonu sood journey fateh movie release 2025 । बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री अपने आप को सर्वश्रेष्ठ मानती आ रही थी। हालांकि बीते कुछ सालों में ये भ्रम टूट गया है। बाहुबली फ्रेंचाइजी, आरआरआर और पुष्पा 2 ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री की इमेज को आसमान पर पहुंचा दिया है।हालाँकि 80-90 के दशक में साउथ इंडस्ट्री की इतनी साख नहीं थी। तब साउथ सुपरस्टार कमल हासन, चिरंजीवी, रजनीकांत हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के मौके तलाशते रहते थे। वहीं 2000 के दशक में साउथ ने मेगा बजट की मूवी बनाना शुरु कर दिया था।
सोनू सूद को साउथ इंडस्ट्री में मिले बड़े ऑफर
इस बीच सोनू सूद जो बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे। उन्हें कोई बड़ा रोल नहीं मिल रहा था। हालांकि दबंग में छेदी सिंह के किरदार में उन्होंने जान फूंक दी थी। इसके बाद सोनू सूद ने साउथ इंडस्ट्री की तरफ मूव किया था। उन्हें यहां हाथों- हाथ लिया गया। कई बड़ी मूवी में सोनू सूद को लीड विलेन का रोल मिला था। सोनू को रजनीकांत की चंद्रमुखी में एक अहम रोल मिला था। वे दक्षिण सुपरस्टार के साथ फाइट सीन करते हुए तारीफें भी बटोर ले गए थे। उन्होंने अनुष्का शेट्टी की ब्लॉकबस्टर अरुंधति में लीड विलेन की भूमिका निभाई थी।
सोनू सूद की मूवी इस तारीख को हो रही रिलीज
सोनू ने यह भी खुलासा किया कि जब वे साउथ की तरफ मूव कर रहे थे, तो लोगों ने उन्हें बॉलीवुड न छोड़ने की सलाह दी थी । उन्होंने बताया कि उस दौरान कई बॉलीवुड के प्रपोजल को इंकार कर दिया था। इस दौरान कई लोग उनसे पूछते थे कि तुझे बॉलीवुड के ऑफर आते हैं, तू साउथ का करता है। लेकिन मेरे लिए ये लैंग्वेज का सवाल नहीं था, बल्कि मैं मुझे यहां काम करने में खुशी मिलती है, साउथ एक ऐसी जगह थी जो मेरे लिए सबसे अच्छी थी। मैं तमिल-तेलुगू में काम कर रहा था, मुझे उस दौरान बॉलीवुड के को इनकार करने की हिम्मत थी, 'मैं करूंगा तो अच्छा करूंगा, वरना नहीं करूंगा'।'' सोनू सूद की फतेह 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी । ये मूवी पूरे भारत में एक साथ रिलीज होगी।