सार

शाहरुख़ खान ने 2026 में रिलीज़ होने वाली एक बड़ी फिल्म ठुकरा दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 'स्त्री 2' के मेकर्स ने उन्हें 'चामुंडा' नाम की फिल्म ऑफर की थी, लेकिन शाहरुख़ किसी नए जॉनर पर काम करना चाहते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान के फैन्स उनकी बड़े पर्दे पर वापसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। उनकी अगली फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती थी। लेकिन ऐसा लगता है कि सुपरस्टार के चाहने वालों को थोड़ा सा इंतज़ार और करना पड़ सकता है। क्योंकि शाहरुख़ खान ने एक बड़ी फिल्म का ऑफ़र ठुकरा दिया है, जिसके मेकर्स इसे 2026 में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे थे। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख़ इन्हीं मेकर्स के साथ शाहरुख़ किसी और बड़े और स्ट्रॉन्ग प्रोजेक्ट का इंतज़ार कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला...

'स्त्री 2' के मेकर्स ने SRK को ऑफर की थी फिल्म

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'स्त्री 2' जैसी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले प्रोड्यूसर दिनेश विजन और डायरेक्टर अमर कौशिक ने शाहरुख़ खान के साथ बंद कमरे में एक मीटिंग की, ताकि वे उनके साथ किसी फिल्म की संभावनाओं पर डिस्कशन कर सकें। दिनेश और अमर ने शाहरुख़ के सामने हॉरर से लेकर फंतासी और एडवेंचर तक कई फिल्मों में चर्चा की, ताकि वे यह पता लगा सकें कि सुपरस्टार का इंटरेस्ट किस जॉनर में है। इसी रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि मेकर्स ने शाहरुख़ खान को 'चामुंडा' नाम की फिल्म ऑफर की थी, जिसे वे 2026 में रिलीज करेंगे।

यह भी पढ़ें : 59 की उम्र में 28 सा चार्म, शाहरुख़ खान की लेटेस्ट फोटो देख हैरान हुए लोग!

शाहरुख़ खान ने ठुकरा दिया चामुंडा का रोल?

रिपोर्ट की मानें तो दिनेश विजन और अमर कौशिक ने शाहरुख़ खान को 'चामुंडा' में लीड रोल ऑफर किया था। यह उनकी हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, “अमर कौशिक के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में मेडडॉक फिल्म्स शाहरुख़ खान को आलिया भट्ट के साथ कास्ट करने को लेकर बेहद एक्साइटेड थे। लेकिन उनकी उमीदों पर पानी फिर गया। क्योंकि शाहरुख़ खान पहले से स्थापित हो चुके यूनिवर्स का हिस्सा नहीं बनना चाहते, बल्कि वे मेडडॉक और अमर कौशिक के साथ नए यूनिवर्स की शुरुआत करना चाहते हैं।”

यह भी पढ़ें : शाहरुख़ खान की 4000 करोड़+ कमाने वाली फिल्म, जानिए OTT पर कब होगी रिलीज?

शाहरुख़ खान ने दिनेश विजन को दी यह सलाह

रिपोर्ट में आगे लिखा है, " शाहरुख़ खान ने दिनेश विजन और अमर कौशिक को कहा है कि वे उनके पास कोई फ्रेश और ऐसा जॉनर लेकर आएं, जो उन्होंने पहले नहीं किया है। मेकर्स अब चामुंडा के लिए नए नामों पर विचार कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि भविष्य में वे शाहरुख़ खान के साथ किसी फ्रेश जॉनर पर काम करेंगे।" बता दें कि शाहरुख़ खान फिलहाल अपकमिंग फिल्म 'किंग' की शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं, जिसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करने जा रहे हैं।