सार

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान ने अपने फेमस 'आइकॉनिक पोज' का राज़ खोला है। उन्होंने बताया कि यह पोज़ उन्हें कोरियोग्राफर सरोज खान ने दिया था।

बॉलीवुड दर्शकों के चहेते सितारे शाहरुख़ खान का 'आइकॉनिक पोज' किसी पहचान का मोहताज नहीं। दोनों हाथ फैलाकर खड़े होने का यह अंदाज़ उन्हें कोरियोग्राफर सरोज खान ने दिया था। शाहरुख़ ने बताया कि इसके लिए वह सरोज जी की आभारी हैं।

शाहरुख़ ने बताया कि एक बार एक रात उन्होंने एक डांस स्टेप के लिए काफ़ी देर तक प्रयास किया, लेकिन वह पोज़ उन्हें सही नहीं लग रहा था। इससे वह शर्मिंदा भी हुए। अगले दिन सरोज जी ने वह स्टेप ही हटा दिया और उन्हें हाथ फैलाकर खड़े होने को कहा। बस, इस तरह यह पोज़ बना। शाहरुख़ ने यह भी बताया कि बाद में दूसरी फिल्मों में इस पोज़ को दोहराने में उन्हें काफ़ी दिक्कत हुई, क्योंकि वह भाव दोबारा नहीं आ पा रहा था। आखिरकार उन्होंने इसे एक फॉर्मूला बना लिया। शाहरुख़ ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि असल में वह सबको बेवकूफ़ बना रहे हैं।

शाहरुख़ खान की हालिया रिलीज़ फिल्म 'डंकी' थी, जिसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था। यह फिल्म दुनियाभर में 470 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर चुकी है। खबरें हैं कि निर्माता इसे चीन में भी रिलीज़ करने की योजना बना रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'डंकी' के लिए शाहरुख़ खान समेत सभी कलाकारों और निर्देशक ने कम फीस ली थी। यानी यह फिल्म कम बजट में बनी थी। ऐसे में फिल्म विश्लेषकों का मानना है कि 'डंकी' ने अच्छा मुनाफा कमाया होगा। रिपोर्ट्स बताती हैं कि शाहरुख़ और राजकुमार हिरानी की फिल्म होने के नाते दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया।