सनी देओल और शाहरुख खान ( Sunny Deol, Shah Rukh Khan ) के बीच 'डर' फिल्म के बाद दूरियां आ गई थीं। अब सनी की 'जाट' और शाहरुख की 'डर' एक बार फिर थिएटर पर टकराएंगी। क्या होगा?
Sunny Deol vs Shah Rukh Khan : शाहरुख खान और सनी देओल के बीच कई सालों तक बोलचाल बंद थी। दोनों ने यश चोपड़ा की डर में साथ काम किया था। इसके बाद सनी देओल ने किंग खान के साथ दूरियां बना ली थी। हालांकि बीते कुछ सालों में दोनों के बीच के संबंध सुधरे हैं। लेकिन अब एक बार फिर दोनों के बीच पर्सनल लाइफ में तो नहीं लेकिन थिएटर पर फिर बही टसल देखने को मिल सकती है।
सनी देओल की जाट को टक्कर देगी शाहरुख खान की डर
दरअसल सनी देओल की जाट 10 अप्रैल को रिलीज हो रही है। वहीं इससे पहले सनी देओल और शाहरुख खान की सुपरहिट मूवी डर को रिरिलीज किया जा रहा है। ये वहीं मूवी है, जिसकी वजह से सनी और किंग खान के बीच तलवारें खिंच गई थी।
ताजा अपडेट के मुताबिक शाहरुख खान, जूही चावला और सनी देओल की रोमांटिक थ्रिलर डर 4 अप्रैल को सिनेमाघरों में रि रिलीज होगी । फिल्म मेकर के इस ऐलान के बाद फैंस के बीच अब एक बार फिर किंग खान और सनी देओल के बीच के टसल की बातें ताजा हो रही है।
डर में सनी देओल के मुकाबले शाहरुख के रोल को किया गा हाइलाइट
शाहरुख ने 'डर' में एक खतरनाक स्टॉकर का किरदार निभाया था। इसमें जूही चावला और सनी देओल भी थे। फिल्म की कहानी राहुल (SRK) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो किरण (जूही चावला) से बेहद प्यार करता है। वो हमेशा उसका पीछा करता है। जूही और सनी देओल की शादी होने वाली रहती है, लेकिन शाहरुख दीवानगी की हद तक किरण को चाहते हैं। इसके बाद फिल्म में कई बार सनी- शाहरुख का आमना सामना होता है, लेकिन राहुल हर बार सनी के हाथ से छिटक जाता है।
