शक्ति कपूर का 73वां बर्थडे मना रहे हैं। उन्होंने 600+ फिल्मों में काम किया है। पॉडकास्ट में  उन्होंने करियर स्ट्रगल पर चर्चा करते हुए  बिग बॉस के घऱ की हकीकत को बयां किया है। 

Shakti Kapoor's birthday, statement on Big Boss: शक्ति कपूर 3 सितंबर को अपना 73 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। उन्होंने 600 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। अंकित चोपड़ा के पॉडकास्ट ( Timeout With Ankit,' Ankit Chopra) में उन्होंने बताया कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री FTII (फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट, पुणे) में सिलेक्शन के जरिए मिली थी। यहां उनकी पहली मुलाकत फिल्म जगत के बड़े दिग्गजों जैसे अशोक कुमार और कामिनी कौशल के साथ हुई थी।

शक्ति को नहीं थी एक्टिंग की परमिशन

शक्ति ने बताया कि एक्टिंग का कीड़़ा तो उन्हें बचपन से ही था,हालांकि दिल्ली की पंजाबी मिडिल क्लास फैमिली से आने की वजह से पेरेंटस नहीं चाहते थे कि वे फिल्म लाइन में जाएं। पॉडकास्ट में शक्ति ने अपने पिता की दुकान को संभालने और खुद के सपनों के बीच के स्ट्रगल के बारे में बताया।

शक्ति की हालत देख सुनील दत्त ने खिलाया खाना, दिया काम

शक्ति कपूर का पहला बड़ा ब्रेक फिल्म Rocky (1981) में मिला। ये फिल्म उन्हें संजय दत्त के पिता सुनील दत्त ने ऑफर की थी। शक्ति का फिल्मी पर्दे पर नाम करन कपूर तय किया था, हालांकि बाद में इसे बदलकर “शक्ति कपूर” कर दिया गया। एक पॉडकास्ट में 'नंदू' ने बताया था कि वे जब सुनील दत्त के पास काम मांगने गए तो तीन दिन से कुछ खाया ही नहीं था। चेहरा देखते ही सुनील दत्त पहचान गए थे, फिर काम भी दिया, और भरपेट खाना भी खिलाया।

ये भी पढ़ें-

शक्ति कपूर के 8 लोटपोट करने वाले डायलॉग्स, जिन्हें सुनते ही छूट जाएगी हंसी

शक्ति कपूर ने की अंकित की खिंचाई

शक्ति कपूर जब अंकित चोपड़ा के पॉडकास्ट पर पहुंचे तो उन्होंने होस्ट की ही टांग खींचनी शुरु कर दी। अंकित ने उनसे करियर के बारे में पूछा। बिग बॉस में रियलिटी के बारे में पूछा, उन्होंने सवाल किया कि किया बिग बॉस में सब कुछ स्क्रिप्ट के मुताबिक होता है। इस पर शक्ति ने कहा नहीं, भाई...ऐसा होता तो मैं छिपाता क्यों ...क्या मुझे ज्यादा पैसे मिलने वाले थे। ऐसा कुछ नहीं है। इसके बाद उन्होंने अंकित को 10 नंबरी बता दिया। शक्ति कपूर ने कहा कि, मेरी एक फिल्म थी बाप नंबरी तो बेटा दस नंबरी। तू दस नंबरी है, मैं तेरे बाप के साथ भी काम कर चुका हूं, वो भी बहुत नंबरी था। इसके बाद अंकित चोपड़ा और शक्ति कपूर दोनों ने ठहाका लगाया।

YouTube video player