सार
श्रद्धा कपूर के पिता शक्ति कपूर ने अपनी पत्नी शिवांगी कोल्हापुरे से काम न करने के लिए 'मिन्नतें' की थी। वह अपनी पत्नी को एक हाउसवाइफ के रूप में देखना चाहते थे।
एंटरटेनमेंट डेस्क । शक्ति कपूर ( Shakti Kapoor ) अपनी लाइफ की सक्सेस का क्रेडिट अपनी पत्नी शिवांगी कोल्हापुरे को देते हैं। बॉलीवुड फिल्मों में विलेन और कॉमेडियन की भूमिका निभाने के लिए पॉप्युलर एक्टर ने हाल ही में खुलासा किया कि उनकी पत्नी ने उनकी इच्छा पूरी करते हुए एक हाउसवाइफ बनने का फैसला किया था । इसकेे लिए उन्होंने अपना एक्टिंग करियर छोड़ दिया। हाल ही में एक बातचीत के दौरान, शक्ति कपूर ने अपनी लवस्टोरी के बारे में बात की, एक्टर ने बताया कि आखिरकार उनकी शादी कैसे हुई।
पहली नज़र में पसंद आ गई थी शिवांगी
शक्ति कपूर ने खुलासा किया कि वह अपनी पत्नी शिवांगी कोल्हापुरे को एक हाउस वाइफ के रूप में देखना चाहते थे । हालांकि उनकी पत्नी एक्टिंग की फील्ड में बचपन से आ गईं थी । शक्ति कपूर की पहली मुलाकात भी एक शूटिंग के सेट पर हुई थी । बता दें कि शिवांगी पूर्व एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे की छोटी बहन हैं। वे शक्ति से 12 साल छोटी हैं । शिवांगी एक फैन के रूप में शक्ति कपूर से मिलीं और उनके साथ तस्वीरें भी लीं । शक्ति कपूर ने बताया कि ''फिर हम मिले और प्यार हो गया। मैं समझ गया कि इतनी खूबसूरत और घरेलू लड़की मुझे नहीं मिलेगी, इस तरह हमने एक-दूसरे को देखना शुरू किया।
शक्ति कपूर ने शिवांगी कपूर से की मिन्नतें
शक्ति कपूर उस समय शिवांगी को लेकर बहुत पजेसिव हो गए थे। मेकर ने उन्हें फिल्में ऑफर करना शुरू कर दिया था। उन्होंने आगे बढ़कर सावन कुमार टाक की लैला साइन भी कर ली थी । इससे मेरी हालत ख़राब हो गई थी। मैं उसकी लाइफ में एकदम मजनू बन चुका था । इसके बाद शक्ति कपूर ने बताया कि “मैं उनके पास गया और विनती की कि काम मत करो। मैं तुम्हें एक हाउस वाइफ के रूप में देखना चाहता हूं। इसके बाद हमने कोर्ट मैरिज कर ली ।
शक्ति कपूर पत्नी को मानते हैं बेहद लकी
शक्ति कपूर ने बताया कि शिवांगी ने मेरे लिए अपना करियर छोड़ दिया । मैं अब भी उसके सामने हाथ जोड़ता हूं.' मैंने अपने करियर के पीक पर शादी की, वह मेरे लिए बहुत लकी रही । हमारे एक बेटा और बेटी हुए और हमने अपना फैमिली बनाई ।
ये भी पढ़ें-
Sunny Deol ने बताई Nepotism की असल हकीक़त, इसका इस्तेमाल वे लोग करते हैं जो...