सार

Mukesh Khanna Target Bollywood Stars. टीवी शो शक्तिमान पर फिल्म बनाने की बात चल रही है। कहा गया था कि इसमें रणवीर सिंह शक्तिमान बनेंगे, लेकिन असली शक्तिमान यानी मुकेश खन्ना को यह बात पसंद नहीं आई। अब उन्होंने अन्य स्टार्स पर भी निशाना साधा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो शक्तिमान (Shaktimaan) पर फिल्म बनाने की चर्चा काफी समय से हो रही है। हालांकि, अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई। वहीं, हाल ही में यह अफवाह उड़ी थी कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) फिल्म में लीड रोल प्ले कर सकते हैं। वहीं, टीवी शो में सुपरहीरो की भूमिका निभाने वाले मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने तुरंत इस रोल के लिए रणवीर के नाम को खारिज कर दिया। इतना ही नहीं अब उन्होंने दावा किया है कि कई अन्य बॉलीवुड स्टार्स भी इस भूमिका में फिट नहीं बैठते हैं। वह किन सेलेब्स के बारे में बात कर रहे हैं, आइए जानते हैं।

मुकेश खन्ना ने रखी अपनी बात

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो मुकेश खन्ना ने शक्तिमान का किरदार निभाने वाले अन्य बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में बात की। उनका कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब किसी फिल्म की कास्टिंग की अफवाहें सामने आई हैं। डिजिटल कमेंट्री नामक एक यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत में ओरिजनल शक्तिमान यानी ​​मुकेश खन्ना ने दावा किया कि ऐसे अन्य एक्टर्स भी हैं जिनके बारे में अफवाह है कि उन्हें सुपरहीरो के रूप में कास्ट किया जाएगा। खन्ना का कहना है कि एक फिक्स इमेज वाला कोई भी एक्टर इस काम के लिए फिट नहीं है। उनका दावा है कि न तो शाहरुख खान न ही अजय देवगन या अक्षय कुमार या टाइगर श्रॉफ शक्तिमान बन सकते हैं।

बॉलीवुड सेलेब्स के पास नहीं शक्तिमान जैसा चेहरा

मुकेश खन्ना का तर्क देते हुए कहा कि इन बॉलीवुड सेलेब्स के पास शक्तिमान जैसा चेहरा नहीं है। और ऐसा इसलिए क्योंकि इंडस्ट्री में उनकी एक खास तरह की इमेज है। जब पूछा गया कि शक्तिमान की भूमिका कौन निभा सकता है तो उन्होंने कहा कि शक्तिमान ऐसा होना चाहिए जो बच्चों को सिखा सके। उनका मानना ​​है कि सुपरहीरो की भूमिका एक नए व्यक्ति को निभानी चाहिए।

Shaktimaan की मेकिंग

मुकेश खन्ना ने शेयर किया कि टीवी शो के हिट होने के बाद वे कैरेक्टर के इर्द-गिर्द एक नया शो बनाने के लिए एक टीवी चैनल के साथ बातचीत कर रहे थे, लेकिन दुर्भाग्य से यह सफल नहीं हो सका। रिपोर्ट्स की मानें तो कहानी अभी भी डेवलपमेंट फेज में है क्योंकि मुकेश ने बताया कि अधिकारों पर बातचीत अभी भी जारी है। उन्होंने आगे कहा कि शक्तिमान एवेंजर्स या सिर्फ किसी अन्य सुपरहीरो की तरह नहीं है बल्कि यह हमारी पौराणिक कथा है।

ये भी पढ़ें...

एल्विश यादव के पेरेंट्स ने खोली बेटे की रईसी की पोल, किए शॉकिंग खुलासे

2024 की 9 फिल्में BOX OFFICE पर गिरी औंधे मुंह, एक तो 1Cr नहीं कमा पाई