Shilpa Shetty Bastian Restaurant Closed: धोखाधड़ी केस के बीच शिल्पा शेट्टी ने ऐलान किया कि मुंबई का आइकॉनिक रेस्टोरेंट बास्टियन बांद्रा अब बंद हो रहा है। इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा कि यह जगह नाइटलाइफ और यादों से जुड़ी रही।

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनका परिवार मुश्किल दौर से गुजर रहा है। शिल्पा और उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा पर धोखाधड़ी का आरोप लगने के कुछ हफ्ते बाद बाद, शेट्टी ने अब घोषणा की है कि वो मुंबई के बांद्रा स्थित अपने एक पॉपुलर रेस्टोरेंट, बास्टियन को बंद कर रही हैं। उनकी इस खबर को सुनकर सभी हैरान रह गए हैं।

शिल्पा शेट्टी का खुलासा

शिल्पा शेट्टी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक नोट शेयर करते हुए अपने फैंस के साथ यह खबर शेयर करते हुए लिखा, 'इस गुरुवार को एक युग का अंत होने वाला है, क्योंकि हम मुंबई के सबसे आइकॉनिक डेस्टिनेशन में से एक, बास्टियन बांद्रा को अलविदा कह रहे हैं। यह एक ऐसी जगह है, जिसने हमें अनगिनत यादें दीं, नाइटलाइफ और ऐसे पल दिए जिन्होंने शहर की नाइटलाइफ को आकार दिया, लेकिन अब यह अपनी अंतिम विदाई कर रहा है। इस लेजेंड्री जगह को सम्मान देने के लिए, हम अपने सबसे करीबी पार्टनर्स के लिए एक बेहद खास शाम की प्लानिंग कर रहे हैं, पुरानी यादों, एनर्जी और जादू से भरी एक रात, जिसमें बास्टियन के साथ आखिरी बार जुड़ी हर चीज का जश्न मनाया जाएगा। बास्टियन बांद्रा को अलविदा कहने के साथ ही, हमारा गुरुवार रात का ये रिचुअल आर्केन अफेयर अगले हफ्ते बास्टियन एट द टॉप में जारी रहेगा, जो नए अनुभवों के साथ एक नए अध्याय में इस विरासत को आगे बढ़ाएगा।'

ये भी पढ़ें..

नहीं रहीं एली अवराम की दादी, एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर दी भावुक श्रद्धांजलि

क्या है शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बंद होने की वजह?

शिल्पा शेट्टी और रेस्टोरेंट मालिक रंजीत बिंद्रा, बास्टियन बांद्रा के को-ओनर हैं। उन्होंने साल 2016 में इस रेस्टोरेंट को खोला गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिल्पा इस रेस्टोरेंट को धोखाधड़ी के आरोप में फंसने के बाद बंद कर रही हैं। दरअसल शिल्पा और उनके पति राज पर दीपक कोठारी नाम के एक शख्स ने उन्हें 60 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी में फंसा दिया। यह मामला कपल की बंद हो चुकी कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ा हुआ है। ऐसे में अब आर्थिक अपराध शाखा (EOW) इस मामले की जांच कर रही है।