धर्मेंद्र के निधन के बाद दोबारा रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘शोले’ बॉक्स ऑफिस पर बेहतर परफॉर्मेंस दे रही है। अपेक्षाकृत कम स्क्रीन पर रिलीज हुई इस फिल्म के कलेक्शन में दूसरे दिन पहले दिन के मुकाबले 60 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ देखी गई।
1975 में रिलीज हुई फिल्म 'शोले' को दोबारा 'शोले : द फाइनल कट' के नाम से रिलीज किया गया है। 12 दिसंबर को थिएटर्स में आई इस एक्शन एडवेंचर फिल्म ने धीमी शुरुआत के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर रफ़्तार पकड़ ली है। दूसरे दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लंबी छलांग लगाई। पहले दिन के मुकाबले इसकी कमाई में आया उछाल लगभग 60 फीसदी से ज्यादा है। खास बात यह है कि इस फिल्म को सिर्फ 1000 के आसपास स्क्रीन मिली हैं। फिर भी फिल्म की कमाई के जो आंकड़े आ रहे हैं, वे यह साबित कर रहे हैं कि 50 साल बाद भी ऑडियंस के बीच इस फिल्म का वही क्रेज बरकरार है।
'शोले : द फाइनल कट' ने दूसरे दिन कितनी कमाई की?
ट्रेड ट्रेकिंग वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'शोले : द फाइनल कट' ने री-रिलीज के बाद दूसरे दिन लगभग 50 लाख रुपए की कमाई की, जो पहले दिन के मुकाबले करीब 66 फीसदी ज्यादा है। फिल्म ने पहले दिन तकरीबन 30 लाख रुपए कमाए थे। दो दिन का इस फिल्म का कुल कलेक्शन 80 लाख रुपए पहुंच गया है। अगर 1975 में हुई इस फिल्म की ओरोजिनल रिलीज से तुलना की जाए तो री-रिलीज में यह काफी आगे चल रही है। हालांकि, इस बात को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है कि 50 साल पहले के टिकट प्राइस और आज के टिकटों की कीमत में ज़मीन आसमान का अंतर है।
यह भी पढ़ें : Sholay The Final Cut: धर्मेंद्र की फिल्म ने री-रिलीज में बनाया रिकॉर्ड!
1975 में 'शोले' ने दो दिन में कितनी कमाई की थी?
1975 में 'शोले' का पहले दिन का कलेक्शन लगभग 8 लाख रुपए था, जबकि दूसरे दिन यह गिरकर 7 लाख रुपए पहुंच गया था। दो दिन में इस फिल्म ने उस वक्त 15 लाख रुपए कमाए थे। तीसरे दिन से इसकी कमाई के आंकड़ों में बंपर ग्रोथ देखी गई थी और इसका पहले वीकेंड का कलेक्शन 25 लाख रुपए और पहले हफ्ते का कलेक्शन 69 लाख रुपए हो गया था। रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण उस वक्त 3 करोड़ रुपए में हो गया था, जबकि भारत में इसने लाइफटाइम 15 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 50 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। फिल्म में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, संजीव कुमार, अमजद खान और जया बच्चन जैसे कलाकारों ने अहम् भूमिका निभाई थी।
यह भी पढ़ें : धर्मेंद्र का वो काम अधूरा रह गया
