Jolly LLB 3 फिल्म से जुड़ी सबसे खास खबर ये है कि श्रेयस तलपड़े को पहले पार्ट में अरशद वारसी वाला रोल ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने अनजाने में मना कर दिया। श्रेयस का कहना है कि उन्हें इसका कोई पछतावा नहीं है, मगर फिल्म की सफलता देखकर वे हैरान रह गए थे।
Jolly LLB 3 Release: इस साल बैक टू बैक तीन फिल्मों 'इमरजेंसी', 'हाउसफुल 5' और 'बागी 4' में नज़र आ चुके श्रेयस तलपड़े की मानें तो अरशद वारसी स्टारर 'जॉली एलएलबी' पहले उन्हें ऑफर हुई थी। लेकिन अनजाने में उन्होंने इस फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था। हालांकि, उनकी मानें तो इस बात का उन्हें अफ़सोस नहीं है, लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद जब उन्हें पता चला कि यही मूवी उन्हें ऑफर हुई थी तो वे हैरान रह गए थे। बॉलीवुड और मराठी सिनेमा में एक्टिव श्रेयस तलपड़े एक हालिया बातचीत में इस बारे में पता रहे थे।
श्रेयस तलपड़े को ऑफर हुई थी जॉली एलएलबी
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, श्रेयस तलपड़े ने 'जॉली एलएलबी' ऑफर होने का किस्सा बताते हुए एक बातचीत में कहा, "मुझे सुभाष कपूर जी से हुई मुलाक़ात याद है। उन्होंने मुझे कहानी सुनाई थी। उस वक्त मैं दूसरे कमिटमेंट्स में उलझा हुआ था तो बात आगे नहीं बढ़ पाई। कुछ साल बाद जब 'जॉली एलएलबी' रिलीज हुई तो मैंने ये देखी और तुरंत ही बधाई देने के लिए उन्हें फोन किया। मैंने उनसे कहा, 'सर क्या फिल्म है? बेहद प्यारी फिल्म है। यह मुझे बहुत पसंद आई। कमाल का काम किया है।' मेरी बात सुन वे हंस पड़े और बोले, 'क्या तुम्हे याद है कि मैं यह फिल्म लेकर तुम्हारे पास आया था?' मैंने कहा, 'नहीं सर। मुझे आपसे हुई मुलाक़ात याद है। लेकिन यह वो फिल्म नहीं है।' उन्होंने कहा, 'बेशक है। वो जॉली थी। मैंने कुछ चीजें बदली है, लेकिन असल में मैं यही कहानी लेकर तुम्हारे पास आया था।"

इसे भी पढ़ें : Jolly LLB 3: वकील बनकर सिर्फ इन 2 एक्टर ने जीता नेशनल अवॉर्ड, दोनों दे चुके 600 करोड़ी फ़िल्में
सुभाष कपूर के खुलासे के बाद हैरान थे श्रेयस तलपड़े
श्रेयस के मुताबिक़, सुभाष कपूर की बात सुन वे हैरान हो गए थे। वे कहते हैं, "जब उन्होंने सारी बात बताई तो मैं हैरान था। मैंने उनसे कहा, 'प्लीज कह दीजिए कि यह वो फिल्म नहीं है।' दुर्भाग्य से मैं नहीं जानता था कि मैं इतना बड़ा मौका गंवा रहा हूं।" हालांकि, उनके मन में किसी तरह की कड़वाहट नहीं थी। वे कहते हैं, "अरशद वारसी ने इसमें कमाल का काम किया। उन्होंने जगदीश त्यागी का रोल बखूबी निभाया। कभी-कभी चीजें ऐसी ही होती हैं। मैं दूसरे प्रोजेक्ट्स में उलझा रहा और ऐसी फिल्म से चूक गया, जिसने ढेर सारे दिल जीते। लेकिन उस वक्त कौन अंदाजा लगा सकता था। यह यात्रा का अभिन्न हिस्सा है। जब आप किसी प्रोजेक्ट को ना कहते हैं तो हमेशा रिस्क रहती है। क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर ऑडियंस के रिएक्शन का अंदाजा कोई नहीं लगा सकता।"
'जॉली एलएलबी' का बॉक्स ऑफिस पर हाल कैसा था?
'जॉली एलएलबी' 15 मार्च 2013 को रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो 13.50 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म ने पहले दिन 2.98 करोड़ रुपए कमाए थे और इसका लाइफटाइम कलेक्शन 30.32 करोड़ रुपए रहा था। दुनियाभर में इस हिट फिल्म की कमाई 43.29 करोड़ रुपए हुई थी। फिल्म में अरशद वारसी के अलावा बोमन ईरानी, सौरभ शुक्ला और अमृता सिंह की भी अहम् भूमिका थी। फिल्म का दूसरा पार्ट ‘जॉली एलएलबी 2’ 10 फ़रवरी 2017 को रिलीज हुआ था, जिसमें अक्षय कुमार ने लीड रोल निभाया था। उनके साथ सौरभ शुक्ला, अन्नू कपूर, हुमा कुरैशी और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकार भी फिल्म में नज़र आए थे। 83 करोड़ में बनी इस हिट फिल्म ने भारत में 107.77 करोड़ और वर्ल्डवाइड 182.73 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। फिल्म का तीसरा पार्ट 'जॉली एलएलबी 3' नाम से 19 सितम्बर को रिलीज हो रहा है, जिसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों ही लीड रोल में होंगे।
