- Home
- Entertianment
- Bollywood
- शाहरुख खान की पठान को 'हॉलीवुड की नकल' कहने पर सिद्धार्थ आनंद ने किया रिएक्ट, कहा- ये जरुरी है
शाहरुख खान की पठान को 'हॉलीवुड की नकल' कहने पर सिद्धार्थ आनंद ने किया रिएक्ट, कहा- ये जरुरी है
- FB
- TW
- Linkdin
ये तुलना जरुरी थी - सिध्दार्थ आनंद
बॉक्स ऑफिस पर पठान ने बंपर सक्सेस हासिल की है। वहीं इसे हॉलीवुड की कॉपी किए जाने के आरोप पर डायरेक्टर ने कहा कि ये तुलना अपरिहार्य थी, क्योंकि यह एक ट्रेडीशनल बॉलीवुड फिल्म नहीं थी।
जासूस के कैरेक्टर में किंग खान
पठान 25 जनवरी को रिलीज़ हुई थी । इसमें शाहरुख खान ने जासूस की भूमिका निभाई रहे हैं, जो आतंकवादियों ( जान अब्राहिम) की साजिश को नाकाम करता है ।
पठान है एक्शन पैक्ड फिल्म
शाहरुख खान की एक्शन पैक्ड फिल्म है और इसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने भी अहम रोल अदा किया हैं।
106 करोड़ की ओपनिंग
आदित्य चोपड़ा की यश राज फिल्म्स की इस मूवी ने रिलीज़ के पहले दिन दुनिया भर में 106 करोड़ की ओपनिंग की थी । यह अपने लार्जर-देन-लाइफ एक्शन सीन के साथ बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है।
नॉन ट्रेडीशनल फिल्मों की होती है तुलना
एक नए इंटरव्यु में, सिद्धार्थ ने कहा कि जब एक नॉन ट्रेडीशनल हिंदी फिल्म की बात आती है तो तुलना हमेशा ही होती है।
तुलना होना भी जरुरी है
उन्होंने गल्फ न्यूज से बात करते हुए इसके पीछे रीज़न दिया, "यह अपरिहार्य है, जब आप एक ऐसी फिल्म बनाते हैं जो बॉलीवुड फिल्मों के दायरे से परे है। तब आपकी मूवी की तुलना तत्काल हॉलीवुड मूवी से की जाती है। ऐसे में इसकी पूरी संभावना होती है कि हम उसकी नकल करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमारी लिमिट बहुत अधिक हैं।
सीमित है पहुंच
आनंद ने कहा कि हमारी भी महत्वाकांक्षाएं हैं, हमारे निर्देशकों के पास फिल्में माउंट करने की कैपेसिटी है, लेकिन हमारी पहुंच सीमित हैं क्योंकि हमारी फिल्में एक भाषा में बनती हैं, जो हिंदी है । इससे हमारा बजट भी प्रभावित होता है।
हॉलीवुड फिल्में नहीं देखते सिध्दार्थ
सिध्दार्थ आनंद ने कहा कि उन्होंने दो से अधिक MCU फिल्में नहीं देखी हैं । मेरा बेटा जरुर विदेशी फिल्में देखता है। वहे इन फिल्मों का बहुत बड़ा फैन है। वह मुझे ब्रीफ करता है और मुझे अप टू डेट रखता है। मुझे अपनी स्क्रिप्ट और मेरे काम को लेकर टोकता है। वह मेरे काम को देखकर बताता है कि, 'नहीं, पिताजी, यह उस फिल्म में है। नहीं, आप ऐसा नहीं कर सकते, यह पहले ही हो चुका है।'
अब देखना शुरु करेंगे फिल्म
सिध्दार्थ आनंद ने आगे कहा कि इसके बाद मुझे लगता है, 'मैं क्या करूं ?' मुझे लगता है कि मुझे उन फिल्मों को देखना शुरू करना चाहिए, ताकि कोई ओवरलैप न हो" ।
फाइटर की शूटिंग जारी
सिद्धार्थ की अगली फिल्म एक और एक्शन फिल्म होगी, फाइटर (2024) में ऋतिक रोशन के साथ दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर नजर आएंगे।