Film Param Sundari Postponed: फिल्म सैयारा का बॉक्स ऑफिस पर गदर देख मेकर्स अपनी फिल्मों की रिलीज आगे बढ़ा रहे है। अब सिद्धार्थ मल्होत्रा-जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी की रिलीज भी पोस्टपोन कर दी गई है। मूवी अब अगस्त में रिलीज होगी।
Film Param Sundari Postponed To August: बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त डायरेक्टर मोहित सूरी और अहान पांडे-अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा (Saiyaara) का कब्जा है। फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और इसकी वजह से कई मेकर्स ने अपनी फिल्मों की रिलीज को आगे बढ़ा दिया है। हाल ही में अजय देवगन ने फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया था। अब एक और फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन हो गई है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म परम सुंदरी (Param Sundari) की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है। बता दें कि फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होनी थी।
कब रिलीज होगी फिल्म परम सुंदरी?
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म परम सुंदरी की रिलीज आधिकारिक तौर पर जुलाई से अगस्त 2025 तक टाल दी गई है। दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म काफी दिनों से चर्चा में है। फिल्म अपने पहले पोस्टर के रिलीज के साथ हीसोशल मीडिया पर धूम मचा रही है। हालांकि, अब फैन्स को इस नए जमाने की लव स्टोरी को देखने के लिए और इंतजार करना होगा। फिल्म जो 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी अब 29 अगस्त या फिर 5 सितंबर को रिलीज होगी।
क्यों टाली गई फिल्म परम सुंदरी की रिलीज डेट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दो रोमांटिक फिल्में मेट्रो इन दिनों और सैयारा चल रही है। ऐसे में एक और रोमांटिक फिल्म के आने से दर्शकों का मजा किरकिरा हो जाएगा। फिल्म परम सुंदरी से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि मेकर्स दर्शकों को इतनी जल्दी एक और रोमांटिक फिल्म देने के मूड में नहीं हैं, इसलिए मूवी को अगस्त तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है।
फिल्म परम सुंदरी के बारे में
फिल्म मेकर तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित परम सुंदरी एक नॉर्थ इंडियन लड़के और एक साउथ इंडियन लड़की के बीच एक क्रॉस-कल्चरल रोमांस की कहानी पर बेस्ड फिल्म है। बताया जा रहा है कि फिल्म का नया प्रमोशनल सॉन्ग शूट होना बाकी है, जिसे फिल्म रिलीज के कुछ दिन पहले ही फिल्माया जाएगा। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर इस फिल्म के जरिए पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। बात जाह्नवी के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी है, जो 12 सितंबर को रिलीज हो रही है। इसमें उनके साथ वरुण धवन लीड रोल में है। वहीं, सिद्धार्थ के पास फिलहाल कोई मूवी नहीं है।
