सार
ट्रेलर का लिंक शेयर करते हुए, मनोज बाजपेयी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "एक कॉमन मैन और एक असाधारण मामला। #BandaaOnZEE5 में उस ट्रायल का गवाह बनें जिसने पूरे देश का ध्यान अपनी तरफ खींचा । प्रीमियर 23 मई।"
एंटरटेनमेंट डेस्क : मनोज बाजपेयी-स्टारर कोर्टरूम ड्रामा 'सिर्फ एक बंदा काफी है' ( Sirf Ek Bandaa Hai) का ट्रेलर आउट हो गया है । फिल्म की कहानी दीपक किंगरानी ने लिखी है। यह एक कॉमन मैन की कहानी है, जो हाईकोर्ट का वकील है, जिसने अकेले ही POCSO एक्ट के तहत एक नाबालिग के रेप के लिए एक असाधारण मामले में लड़ाई लड़ी ।
मनोज बायपेयी ने शेयर की लिंक
ट्रेलर का लिंक शेयर करते हुए, मनोज ने इंस्टाग्राम पर लिखा, सच की लड़ाई लड़ने के लिए सिर्फ एक बंदा ही काफी है।
मनोज बाजपेयी ने शेयर किए इमोशन
मनोज बाजपेयी ने अपनी भूमिका के बारे में कहा कि 'सिर्फ एक बंदा काफी है' में पीसी सोलंकी की भूमिका निभाना एक अलग तरह का एक्सपीरिएंस रहा है। यह एक आम शख्स को इंस्पायर करने वाली कहानी है। जिसने सच्चाई और न्याय के लिए तमाम मुश्किलों के खिलाफ एक असाधारण केस लड़ा । मनोज ने आगे लिखा कि आज ट्रेलर रिलीज के साथ, मैं उम्मीद करता हूं कि पी.सी सोलंकी का यह कैरेक्टर दर्शकों से अपील करेगा और उन्हें इस सच्ची कहानी को देखने के लिए मजबूर करेगा । सोलंकी ने जो हासिल किया, उसके लिए उन्होंने क्या किया।" ये देखना बेहद एक्साइटमेंट वाला होगा।
डायरेक्टर को है दर्शकों के रिएक्शन का इंतज़ार
डायरेक्टर अपूर्व सिंह कार्की ने भी फिल्म के बारे में जानकारी शेयर की है। कार्की ने कहा कि "सिर्फ एक बंदा काफी है' हमेशा मेरे दिल के लिए खास रहेगा क्योंकि यह इंडस्ट्री में मेरे डायरेक्शन की पहली फिल्म है और मैं मनोज बाजपेयी के साथ काम करने को लेकर बहुत एक्साइटेड था । मुझे लगता है कि यह मूवी मनोज सर के बेहतरीन कैरेक्टर में से एक है। जिस तरह से उन्होंने एक आम आदमी की असाधारण लड़ाई के इमोशन को जिया है, उसे लंबे समय तक याद किया जाएगा । यह सुपर्ण सर और विनोद सर का मुझ पर भरोसा था जिसने मुझे इस फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए इंस्पायर किया । मैं दर्शकों के रिएक्शन का इंतज़ार कर रहा हूं।
'सिर्फ एक बंदा काफी है' 23 मई को ZEE5 पर रिलीज होगी।