- Home
- Entertainment
- Bollywood
- ननद की क्रिसमस पार्टी में बिना मेकअप दिखी करीना कपूर, देखें सेलिब्रेशन की 6 PHOTOS
ननद की क्रिसमस पार्टी में बिना मेकअप दिखी करीना कपूर, देखें सेलिब्रेशन की 6 PHOTOS
क्रिसमस नजदीक है, पर सेलिब्रेशन अभी से शुरू हो गया है। लोगों से अपने घरों को सजाना शुरू कर दिया है। इसी बीच सोहा अली खान ने अपने घर पर क्रिसमस मनाया। इस मौके सैफ अली खान और करीना कपूर फैमिली के साथ मौजूद थे। सोहा ने फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

क्रिसमस पार्टी में बिना मेकअप करीना कपूर
ननद सोहा अली खान की क्रिसमस पार्टी में भाभी करीना कपूर बिना मेकअप नजर आईं। करीना-सोहा ने सैफ अली खान और बच्चों के साथ पोज दिए। हालांकि, फोटोज शेयर वक्त सोहा ने सभी बच्चों के चेहरे छुपा दिए।
मां के साथ सोहा अली खान
सोहा अली खान के क्रिसमस सेलिब्रेशन में उनकी मां शर्मिला टैगोर भी शामिल हुईं। सोहा ने मां के साथ मस्ती के मूड में फोटोज क्लिक करवाई।
ये भी पढ़ें... 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की एडवांस बुकिंग में तेजी, धांसू ओपनिंग के लिए तैयार कार्तिक आर्यन की मूवी
सैफ अली खान की मस्ती
बहन सोहा अली खान के क्रिसमस सेलिब्रेशन में भाई सैफ अली खान भी मस्ती के मूड में दिखे। वे भांजी इनाया के साथ नजर आए।
सोहा अली खान की मस्ती
क्रिसमस सेलिब्रेशन में सोहा अली खास मूड में नजर आईं। उन्होंने क्रिसमस ट्री के साथ शानदार पोज देते हुए फोटोज क्लिक करवााई।
सोहा अली खान ने सजाया घर
क्रिसमस ईव के लिए सोहा अली खान ने अपना घर खास तरीके से सजाया। क्रिसमस ट्री, बैलून, सांता, गिफ्ट्स कई सारी चीजें डेकोरेट की।
सोहा अली खान क्रिसमस सेलिब्रेशन
सोहा अली खान ने सेलिब्रेशन के लिए क्रिसमस ट्री को रंग-बिरंगी लाइट्स से सजाया। उनकी बेटी इनाया भी इस मौके पर काफी एक्साइटेड नजर आईं।
ये भी पढ़ें... 2025 में इन 10 कपल ने की शादी, एक तो 23 साल लिव-इन में रहने के बाद बंधा बंधन में