- Home
- Entertainment
- Bollywood
- "अगर मैंने उसकी पोल-पट्टी खोल दी तो वह किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगी"
"अगर मैंने उसकी पोल-पट्टी खोल दी तो वह किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगी"
इन दिनों 'सन ऑफ़ सरदार 2' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे अजय देवगन विवादों से दूर रहते हैं। लेकिन अछूते नहीं हैं। एक बार उन्होंने एक एक्ट्रेस पर तब जमकर हमला बोला था, जब उसने उन पर उसे डेट करने और फिर चीट करने का आरोप लगाया था। पढ़ें पूरा किस्सा...

अजय देवगन का सबसे विवादित इंटरव्यू
हम जिस किस्से के बारे में बता रहे हैं, वह अजय देवगन की ज़िदगी के सबसे विवादित इंटरव्यू से जुड़ा हुआ है। 1990 के दशक में जब इंटरव्यू छपा था तो इसे पढ़कर हर कोई हैरान रह गया था। मामला डेटिंग-चीटिंग के आरोप से जुड़ा हुआ है।
कैसा था अजय देवगन का वो विवादित इंटरव्यू
अजय देवगन ने इस इंटरव्यू में रवीना टंडन पर हमला बोला था और उनके खिलाफ काफी कुछ कहा था। यह सब तब शुरू हुआ, जब रवीना ने आरोप लगाया कि अजय ने उन्हें डेट किया है और फिर करिश्मा कपूर के लिए उन्हें धोखा दिया है। इतना ही नहीं रवीना ने कथिततौर पर ख़ुदकुशी की कोशिश का दावा भी किया था। अजय इस आरोप को बर्दाश्त नहीं कर पाए थे।
अजय देवगन ने रवीना टंडन को बताया था सबसे बड़ी झूठी
अजय देवगन ने 1994 में फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में रवीना टंडन के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, "रवीना टंडन इंडस्ट्री में सबसे बड़ी झूठी है। उसे अपने आपको साइकेट्रिस्ट को दिखाने की जरूरत है।"
अजय देवगन ने दी थी रवीना टंडन को एक्सपोज करने की धमकी
अजय देवगन ने इंटरव्यू में आगे कहा था, "मैं उसके बेबुनियाद आरोपों को बर्दाश्त करता आ रहा हूं। अगर मैंने उसकी पोल पट्टी खोलनी शुरू कर दी तो वो किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगी।"
अजय देवगन ने कहा था- मैंने कभी उससे प्यार नहीं किया
अजय देवगन ने इस इंटरव्यू में आगे कहा था, "रवीना टंडन ना कभी मेरी दोस्त रही है और ना ही कभी मैंने उससे प्यार किया है। यह सब उसके दिमाग की उपज है। रवीना ने यह सब लाइमलाइट और पब्लिसिटी बटोरने के लिए किया है।"
तब रवीना-करिश्मा के साथ कोई फिल्म कर रहे थे अजय देवगन
बताया जाता है कि जिस वक्त का यह पूरा मामला है, उस वक्त अजय देवगन, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।
बाद में मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि रवीना डिप्रेशन में थीं और उन्होंने अजय पर धोखा देने का आरोप लगाया था। दावा यह तक किया गया था कि उस वक्त कई फिल्मों में रवीना टंडन को करिश्मा कपूर से रिप्लेस कर दिया गया था।
रवीना टंडन-अजय देवगन ने इन फिल्मों में किया था काम
अजय देवगन और रवीना टंडन ने 1993 में 'दिव्यशक्ति', 'एक ही रास्ता', 1994 में 'दिलवाले' और 1999 में 'गैर' जैसी फिल्मों में साथ काम किया था।