सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'सन ऑफ़ सरदार' जैसी फिल्मों के राइटर और डायरेक्टर अश्विनी धीर के बेटे जलज धीर का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, यह घटना 23 नवम्बर की है। बताया जा रहा है कि उनका निधन सड़क हादसे में हुआ है। वे 18 साल के थे।रिपोर्ट्स के मुताबिक़, जलज अपने तीन दोस्तों के साथ मुंबई में ही जॉयराइड पर निकले थे। इसी दौरान उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया और हादसे में उनका निधन हो गया। फिल्म इन्फॉर्मेशन की रिपोर्ट के मुताबिक़, जलज के एक दोस्त की मौत भी इस हादसे में हुई है।
शराब के नशे और हाई स्पीड ने ली जलज और उनके दोस्त की जान!
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जलज का दोस्त साहिल मेंधा कार चला रहा था। वह शराब के नशे में था और वह लगभग 120-150 किमी. प्रति घंटे की रफ़्तार से कार दौड़ा रहा था। इसी दौरान वह कार से अपना कंट्रोल खो बैठा और यह सर्विस रोड और नॉर्थ बाउंड साइड के एक ब्रिज के बीच डिवाइडर से जा टकराई। हादसा इतना भयावह था कि इसने जलज और उनके दोस्त सार्थक कौशिक की जान ले ली। जलज के एक अन्य दोस्त जेडन जिमी ने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद साहिल मेंधा को विले पार्ले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
चारों दोस्त जलज के घर जमा हुए थे
रिपोर्ट में बताया गया है कि 22-23 नवम्बर की दरमियानी रात चारों दोस्त जलज के घर इकट्ठे हुए थे और रात में करीब 3:30 बजे तक वीडियो गेम खेलते रहे। इसके बाद उन्होंने लॉन्ग ड्राइव पर जाने का प्लान बनाया। वे इसके लिए बांद्रा गए और वहां सिगड़ी रेस्टोरेंट पर स्नैक्स लेने के बाद कार में बैठे और तड़के 4:10 बजे गोरेगांव ईस्ट के लिए वापस लौटने लगे। विले पार्ले में सहारा होटल के पास साहिल मेंधा ने कार से कंट्रोल खोया और यह डिवाइडर से टकरा गई।हादसे में साहिल और जिमी को मामूली चोटें आईं, जबकि पीछे की सीट पर बैठे जलज और सार्थक गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी तरह जिमी दोनों को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने साहिल मेंधा के खिलाफ मोटल व्हीकल एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कौन हैं अश्विनी धीर
अश्वनी धीर बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर हैं, जो 'वन टू थ्री', 'अतिथि तुम कब जाओगे', 'सन ऑफ़ सरदार', 'गेस्ट इन लंदन' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। उन्होंने कई फिल्मों के साथ-साथ टीवी पर 'घरवाली ऊपरवाली', 'लापतागंज', 'चिड़ियाघर' और 'हर शाख पे उल्लू बैठा है' जैसे सीरियल्स की कहानी भी लिखी है।
और पढ़ें…
अजय देवगन की 10 सबसे बड़ी डिजास्टर मूवी, BO पर 4 करोड़ भी ना कमा सकीं!
26/11 हमला पाकिस्तान ने नहीं किया था...सलमान खान के विवादित बयान पर भड़के लोग