डायरेक्टर सूरज बड़जात्या काफी समय से अपनी नई फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने इस बार आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म की घोषणा की थी। अब इसी फिल्म का टाइटल फाइनल हो गया है। बता दें कि मूवी में आयुष्मान प्रेम का रोल प्ले करते नजर आएंगे।
मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन और हम साथ-साथ हैं जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर सूरज बड़जात्या इस बार सलमान खान को नहीं बल्कि आयुष्मान खुराना को लेकर अपनी अगली फिल्म बना रहे हैं। वे काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। आयुष्मान, बड़जात्या की फिल्म में प्रेम का किरदार निभाते नजर आएंगे। बता दें कि काफी सोच-विचार करने के बाद मेकर्स ने अपनी फिल्म का टाइटल फाइनल किया है, जो रिवील किया गया है। फिल्म में आयुष्मान के साथ शरवरी वाघ लीड एक्ट्रेस हैं।
क्या है आयुष्मान खुराना-सूर बड़जात्या की नई मूवी का टाइटल
आयुष्मान खुराना और शरवरी वाघ अभिनीत डायरेक्टर सूरज बड़जात्या निर्देशित आगामी फिल्म की शूटिंग 1 नवंबर से शुरू हो गई है। अब फिल्म को आधिकारिक तौर पर अपना टाइटल मिल गया है। पहले इसका नाम प्रेम की शादी बताया जा रहा था, लेकिन अब पता चला है कि फिल्म का नाम ये प्रेम मोल लिया है। मिड-डे की एक रिपोर्ट की मानें तो कांदिवली में एक हफ्ते की शूटिंग पूरी हो चुकी है। बड़जात्या ने कथित तौर पर इस शेड्यूल के दौरान एक बड़े पैमाने पर सीक्वेंस फिल्माया, जिसमें आयुष्मान, शरवरी और लगभग 200 बैकग्राउंड डांसर शामिल हुए थे। फिल्म की अगले दौर की शूटिंग इसी वीक महबूब स्टूडियो में शुरू होगी। बांद्रा में शेड्यूल के एक हिस्से की शूटिंग के साथ क्रू को लगभग 80% शूटिंग पूरी होने की उम्मीद है। कुछ बाहरी लोकेशन की शूटिंग भी बची है। बताया जा रहा है कि अगर सब कुछ प्लान के साथ चला तो फिल्म की शूटिंग जनवरी 2026 में पूरी हो जाएगी। फिल्म में अनुपम खेर, सीमा पाहवा और सुप्रिया पाठक भी लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें... रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की लव एंड वॉर रिलीज डेट रिवील, इस सुपरस्टार से भिड़ेंगे BO पर
राजश्री प्रोडक्शंस और महावीर जैन फिल्म्स फिर साथ
फिल्म ये प्रेम मोल लिया राजश्री प्रोडक्शंस ने महावीर जैन फिल्म्स और अनीता गुरनानी के सहयोग से तैयार की जा रही है। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया कि बड़जात्या की पिछली फिल्म ऊंचाई (2022) के बाद राजश्री प्रोडक्शंस ने महावीर जैन फिल्म्स के साथ एक बार फिर सहयोग करने का फैसला किया है। बड़जात्या और जैन दोनों को ऊंचाई में साथ काम करने का शानदार अनुभव रहा था। आपको बता दें कि बड़जात्या ने बतौर डायरेक्टर फिल्म मैंने प्यार किया से डेब्यू किया था। इस मूवी में सलमान खान, भाग्यश्री, रीमा लागू, आलोक नाथ और राजीव वर्मा लीड रोल में थे।
ये भी पढ़ें... बेहद हसीन है Haq की हसीना वर्तिका सिंह, देखें कयामत ढहाते 8 PHOTOS
