रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की फिल्म लव एंड गॉड काफी समय स चार्च का विषय बनी हुई है। फिल्म की शूटिंग अभी जारी है। हाल ही में मूवी के सेट से आलिया का लुक भी रिवील हुआ था। इसी बीच की रिलीज डेट से जुड़ा अपडेट सामने आया है। इसके डायरेक्टर संजय लीला भंसाली हैं।
डायरेक्टर संजय लीला भंसाली हमेशा से अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं। फैन्स भी उनकी फिल्मों के रिलीज होने और देखने का बेताबी से इंतजार करते हैं। बता दें कि फिलहाल वे अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म लव एंड वॉर पर काम कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग तेजी से चल रही है। इसी बीच फिल्म को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है। लंबे इंतजार के बाद भंसाली की फिल्म को रिलीज डेट मिल गई है। बता दें कि रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की साथ में ये दूसरी फिल्म है। पहली बार दोनों ब्रह्मास्त्र में साथ नजर आए थे, जिसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था।
कब रिलीज होगी फिल्म लव एंड वॉर
संजय लीला भंसाली काफी समय से अपनी फिल्म लव एंड वॉर के लिए एक अच्छी रिलीज डेट की तलाश में थे। इसी बीच खबर आ रही है कि मूवी को डेट मिल गई है। ये फिल्म 14 अगस्त 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ विक्की कौशल, बोनम ईरानी, तुषार कपूर, कृष्णा अभिषेक, भाग्यश्री, जावेद जाफरी, अंकिता लोखंडे, अनिता राज, सत्याराज, शेफाली शाह, सुप्रिया पाठक, नादिरा बब्बर, मौनी रॉय भी लीड रोल में हैं। पहले ये फिल्म मार्च 2026 में रिलीज होने वाली थी। इस मूवी को भंसाली प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें...बॉलीवुड के 2 बडे़ घराने के 2 स्टार किड का साथ डेब्यू, BO पर पिटी भद्द- डूबे करोड़ों
कार्तिक आर्यन की नागजिला से होगी लव एंड वॉर की भिड़ंत
फिल्म लव एंड वॉर की भिड़ंत बॉक्स ऑफिस कार्तिक आर्यन की फिल्म नागजिला से होगी, क्योंकि ये मूवी भी 14 अगस्त 2026 को रिलीज होगी। मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्देशित इस मूवी का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है। इसके राइटर गौतम मेहरा हैं। ये एक फैंटेसी-कॉमेडी फिल्म है जिसमें कार्तिक इच्छाधारी नाग 'प्रियंवदेश्वर प्यारे चंद' का रोल प्ले करते नजर आएंगे। फिल्म में श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं। कार्तिक-श्रद्धा की साथ में ये पहली मूवी है। हाल ही में जानकारी आई थी कि कार्तिक ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर मुहूर्त शॉट की फोटो शेयर की थी, जिसमें वो सफेद शर्ट में क्लैपबोर्ड पकड़े हुए नजर आ रहे थे। कैप्शन में लिखा था- भूल भुलैया 3 का 1 साल। नागजिला का डे 1। हर हर महादेव। 14 अगस्त 2026। इसके अलावा कार्तिक, अनन्या पांडे के साथ फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी में भी नजर आने वाले है। ये फिल्म 31 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी। इसका ट्रेलर कार्तिक के जन्मदिन पर 22 नवंबर को रिवील किया जाएगा।
ये भी पढ़ें...वो हसीना, जिसने देखा था धर्मेंद्र की बहू बनने का सपना, फिर क्यों नहीं हुआ पूरा?
