- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Sulakshana Pandit ताउम्र अकेली क्यों रहीं, वो कौन था जिसकी मौत के बाद कभी नहीं की शादी
Sulakshana Pandit ताउम्र अकेली क्यों रहीं, वो कौन था जिसकी मौत के बाद कभी नहीं की शादी
1970 और 1980 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित नहीं रहीं। 6 नवम्बर 2026 को 71 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि सुलक्षणा लंबे समय से बीमार चल रही थीं। सुलक्षणा ने कभी शादी नहीं की थी। जानिए इसके पीछे की पूरी कहानी...

सुलक्षणा पंडित ने क्यों नहीं की थी शादी?
बताया जाता है कि संजीव कुमार को बेहद पसंद करती थीं और उनसे शादी करना चाहती थीं। लेकिन उनका प्यार कभी पूरा नहीं हो सका। उन्होंने संजीव कुमार को शादी के लिए प्रपोज किया था। लेकिन वे नहीं मानें तो उन्होंने कभी ना शादी करने का फैसला ले लिया।
यह भी पढ़ें : बॉलीवुड एक्ट्रेस-सिंगर सुलक्षणा पंडित का निधन, क्यों कहा जाता था अनलकी
संजीव कुमार ने क्यों ठुकराया था सुलक्षणा पंडित का मैरिज प्रपोजल
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि संजीव कुमार हेमा मालिनी को पसंद करते थे और जब वे हेमा से शादी करने में फेल रहे तो उन्होंने तय किया कि वे कभी शादी नहीं करेंगे। इसीलिए उन्होंने सुलक्षणा का मैरिज प्रपोजल भी ठुकरा दिया था।
सुलक्षणा पंडित-संजीव कुमार की लव स्टोरी
सुलक्षणा पंडित ने अपने एक मेमॉयर में लिखा था कि 1975 में फिल्म 'उलझन' के सेट पर वे संजीव कुमार के प्यार में पड़ गई थीं। उन्होंने लिखा था, "हमारे बीच अद्भुत रिश्ता बन गया था। उन दिनों वे हेमा जी के प्यार में पागल थे। इसलिए जाहिरतौर पर वे अपनी सभी समस्याएं मेरे पास लेकर आते थे। मुझे बुरा लगता था। लेकिन मैं खुद को दिलासा देती थी। यह सोचकर कि वह बस एक दौर था। जब वे इस दौर से बाहर आए तो मैं उन्हें बताना चाहती थी कि मैं उनके बारे में क्या महसूस करती हूं। लेकिन मुझे कभी इसका मौका नहीं मिला। मेरे को-आर्टिस्ट्स कहते थे, 'सुलक्षणा तुम इस आदमी की जरूरत हो। तुम इसकी जिंदगी बदल दोगी।"
संजीव कुमार बराबर प्यार सुलक्षणा पंडित ने किसी को नहीं किया
सुलक्षणा ने संजीव कुमार के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर लिखा था, "संजीव जी और मेरे बीच कई चीजें कॉमन थीं। वे मेरी तरह कर्क राशि के थे और बेहद इमोशनल इंसान थे। हमने साथ में कई फ़िल्में की। वक्त की दीवार, चेहरे पे चेहरा, उलझन, अपनापन.…हमने सात फिल्मों में एक्टिंग की थी। संजीव जी मूल रूप से अकेले आदमी थे। उनकी किस्मत में शादी नहीं थी। मेरा दृढ़ विश्वास है कि शादियां स्वर्ग में तय होती हैं और संजीवजी की शादी नसीब में नहीं थी। मैंने उनके जितना प्यार किसी और को नहीं किया।"
संजीव कुमार के निधन के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं सुलक्षणा पंडित
जब संजीव कुमार का निधन हुआ तो सुलक्षणा पंडित डिप्रेशन में चली गई थीं। उन्होंने लिखा था, “संजीव जी के निधन के बाद मैं बेहद डिप्रेशन में चली गई थी। मैंने खुद को लगभग ख़त्म कर लिया था। लेकिन भगवान चाहता था कि मैं ज़िंदा रहूं और अब भी जिंदगी जी रही हूं। हालांकि, मैं पूरी तरह रिकवर नहीं हुई हूं। मैंने खुद को कमरे में बंद कर लिया है और पूरे दिन खूबसूरत फ़िल्में देखती हूं। मधुर संगीत सुनती हूं और कविताएं लिखती हूं। मैं जिंदगी और दुनिया का सामना करने का साहस फिर से जुटा रही हूं।”