Kesari Veer Collection Day 3: सुनील शेट्टी की फिल्म केसरी वीर का बॉक्स ऑफिस पर हालत खस्ता है। फिल्म की रिलीज को 3 दिन हो गए हैं और मूवी एक करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर पाई है। 

Kesari Veer Day 3 Collection: सिनेमाघरों में इस वक्त हालिया रिलीज 3 फिल्में चल रही है। इन्हीं में एक है सुनील शेट्टी की फिल्म केसरी वीर (Kesari Veer) । हालांकि, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खास रिस्पॉन्स नहीं मिल पा रहा है। फिल्स की ओपनिंग डे से ही हालत खस्ता नजर आ रही है। वैसे, तो दर्शक सुनील शेट्टी की फिल्मों को पसंद करते हैं, लेकिन केसरी वीर को वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। इसी बीच फिल्म के तीसरे दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है, जिसे जानकर किसी को भी झटका लग सकता है। फिल्म की कमाई अभी भी करोड़ों की जगह लाख में ही हो रही है। sacnilk.com की मानें तो फिल्म ने तीसरे दिन 36 लाख रुपए का बिजनेस किया है।

फिल्म केसरी वीर का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन

सुनील शेट्टी की फिल्म केसरी वीर 23 मई को फिल्म भूल चूक माफ और कंपकंपी के साथ रिलीज हुई। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 25 लाख रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 31 लाख का कारोबार किया। तीसरे दिन फिल्म की कमाई 36 लाख रुपए हुई। केसरी वीर ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 92 लाख का बिजनेस कर लिया है। इस हिसाब से फिल्म अभी भी एक करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है।

केसरी वीर के बारे में

सुनील शेट्टी की फिल्म केसरी वीर ऐतिहासिक एक्शन फिल्म है, जिसका निर्देशन प्रिंस धीमान ने किया है। फिल्म का सह-निर्माण राजेन चौहान, हीना चौहान, सुहराज चौहान और ओम चौहान ने किया है। चौहान स्टूडियो के कनुभाई चौहान ने फिल्म लिखी है। फिल्म में सुनील शेट्टी के साथ सूरज पंचोली, विवेक ओबेरॉय, आकांक्षा शर्मा लीड रोल में है। 60 करोड़ के बजट में बनी फिल्म केसरी वीर की रिलीज को 2 बार टाला और तीसरी बार में इसे रिलीज किया गया। पहले फिल्म 14 मार्च को ही रिलीज होनी थी। फिर इसे पोस्टपोन कर 16 मई को रिलीज करने की प्लानिंग की, लेकिन ये डेट भी आगे बढ़ा दी और फिल्म को 23 मई को रिलीज किया गया। आपको बता दें कि फिल्म की कहानी उस दौर की है जब तुगलक साम्राज्य का सूबेदार जफर खान गुजरात में मंदिरों को ध्वस्त कर रहा था और लोगों पर जबरन धर्म बदलने का दबाव बना रहा था।