Suniel Shetty ने लेटेस्ट पोस्ट में कहा कि इंसान की पहचान उसकी उम्र से नहीं, बल्कि एनर्जी से होती है। एनर्जी ही अनुशासन, सीखने की चाह और मुश्किल वक्त में साहस दिखाने की ताकत देती है। फैंस उनकी सोच की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Suniel Shetty Inspirational Post: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी अक्सर सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ अपने मन की बात शेयर करते रहते हैं। वहीं सुनील ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर कर कहा कि इंसान अपनी उम्र से नहीं, बल्कि अपनी एनर्जी से पहचाना जाता है। सुनील शेट्टी के मुताबिक, किसी व्यक्ति या संस्था की असली पहचान उसकी एनर्जी, अनुशासन की एनर्जी, सीखने की जिज्ञासा और मुश्किल वक्त में साहस दिखाने की क्षमता से होती है। 

सुनील शेट्टी ने यंग जनरेशन को सिखाई क्या चीज

सुनील शेट्टी कहते हैं, 'हम किसी उम्र नहीं होते, हम एनर्जी में होते हैं। ये सोच मेरे साथ रह गई, क्योंकि ये न सिर्फ लोगों बल्कि बिजनेस पर भी लागू होती है। आप 30 साल के होकर थके हुए महसूस कर सकते हैं। या फिर 65 के होकर भी जोश से भरे हो सकते हैं। बिलकुल यही बात कंपनियों पर भी लागू होती है। मैंने स्टार्टअप्स को तीसरे साल में ही बर्नआउट होते देखा है। और पारिवारिक व्यवसायों को पचास साल बाद भी तेज और चुस्त-दुरुस्त रहते देखा है। उस तरह फर्क उम्र में नहीं है, फर्क एनर्जी में है। अनुशासित रहने की एनर्जी। जिज्ञासा बनाए रखने की एनर्जी। भूखे रहने की एनर्जी (सीखने और आगे बढ़ने के लिए)। और मुश्किल समय में साहस दिखाने की एनर्जी। एक यंग इंसान, जिसने अपनी चमक खो दी हो, हालात चाहे जैसे भी हों, बूढ़ा महसूस करेगा। वहीं, वो अनुभवी लोग जो खुद को हर मौसम के साथ नया बनाते हैं, हमेशा जवान ही महसूस करेंगे। इसीलिए मैं कभी नहीं पूछता कि कोई बिजनेस कितने साल पुराना है। मैं ये समझने की कोशिश करता हूं कि वो कितना जीवंत है।'

ये भी पढ़ें..

Lalbaugcha Raja के दर्शन के बाद भीड़ में फंसी जैकलीन फर्नांडीज-अवनीत कौर, VIDEO में देखें कैसा हुआ हाल?

फैंस को कैसा लगा सुनील शेट्टी का पोस्ट

सुनील शेट्टी आगे कहते हैं, 'पिछले कुछ सालों से, माना और बच्चे मुझे धीरे चलने के लिए कहते रहते हैं। अथिया के बच्चे के बाद तो और भी ज्यादा। और सच तो यह है कि आज उनके आस-पास रहना मेरे लिए पांच या दस साल पहले से कहीं ज्यादा मायने रखता है, लेकिन इसके साथ ही, मैं उस एनर्जी को नजरअंदाज या नकार नहीं सकता, जो मुझे प्रेरित करती है। वो एनर्जी जो मुझे अगली संभावनाओं के लिए उत्साहित करती है। मैं अक्सर मना से कहता हूं कि जब तक मैं हर सुबह उस एनर्जी के साथ उठता हूं, तब तक धीमा पड़ जाना या रुक जाना मुझे गलत लगेगा। क्योंकि ऐसा करना उन अवसरों को छोड़ देने जैसा होगा, जो भगवान मुझे अब भी लगातार देते जा रहे हैं। तो जब तक वो दिन नहीं आता, मैं आभारी रहूंगा। और मैं आगे बढ़ता रहूंगा। मैं यह ही कामना करता हूं कि सभी को और अधिक एनर्जी मिले।' सुनील के इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं।