- Home
- Entertainment
- Bollywood
- तो क्या किसी ने नहीं दिए अथिया शेट्टी- केएल राहुल को करोड़ों के गिफ्ट, जानें क्या बोले सुनील शेट्टी
तो क्या किसी ने नहीं दिए अथिया शेट्टी- केएल राहुल को करोड़ों के गिफ्ट, जानें क्या बोले सुनील शेट्टी
एंटरटेनमेंट डेस्क. हाल ही में सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी, केएल राहुल संग शादी के बंधन में बंधी। फिर खबर आई कि कपल को सेलिब्रिटीज से करोड़ों के गिफ्ट मिले। हालांकि, इसमें कितनी सच्चाई है, यह बात अब जाकर सामने आई है। सुनील ने बयान किया है।

सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस पर केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने सात फेरे लिए हैं, जिसकी फोटोज इंटरनेट पर अभी भी वायरल हो रही है। अथिया शेट्टी और राहुल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शादी की फोटोज शेयर की थी।
रिपोर्ट्स की मानें तो अथिया शेट्टी-केएल राहुल को शादी में क्रिकेटर विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी से कीमती तोहफे मिले।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली ने अथिया-राहुल को 2.17 करोड़ की बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की है। महेंद्र सिंह धोनी ने केएल राहुल को कावासाकी निंजा बाइक गिफ्ट की है।
कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी को मुंबई में 50 करोड़ में एक फैंसी अपार्टमेंट गिफ्ट किया। चर्चा यह भी थी कि अथिया को बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले सलमान खान ने उन्हें 1.64 करोड़ की ऑडी कार गिफ्ट की।
इतना ही नहीं रिपोर्ट्स में आगे दावा किया गया है कि जैकी श्रॉफ ने कपल को 30 लाख रुपए की चोपार्ड घड़ियां गिफ्ट की हैं। अर्जुन कपूर ने उन्हें 1.5 करोड़ के हीरे का ब्रेसलेट गिफ्ट में दिया।
लेकिन परिवार ने इन रिपोर्ट्स का खंडन किया है और सुनील शेट्टी ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है, जिसमें लिखा है- सभी रिपोर्ट बिल्कुल निराधार और सही नहीं हैं। हम प्रेस बिरादरी से रिक्वेस्ट करते हैं कि पब्लिक डोमेन में ऐसी गलत जानकारी पब्लिश करने से पहले हमसे कन्फर्म कर लें।
बता दें कि अथिया और केएल राहुल ने 23 जनवरी को सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फार्महाउस में शादी की थी। कपल का आईपीएल मैच के बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा, जिसमें तकरीबन 3000 मेहमान शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें..
पठान की आंधी से बिगड़ा साउथ ने 2 कमाऊ पूत का BOX OFFICE गणित, फिल्मों की कमाई पर लगा जबरदस्त ब्रेक
10 बार SRK ने हिलाया BOX OFFICE, उनकी सिर्फ 3 फिल्मों की कमाई में बन जाए DDLJ-बाजीगर जैसी 8 मूवीज
Ram Lakhan @ 34: सलमान खान के पापा की इस FOLP फिल्म से आया था डायरेक्टर को मूवी बनाने का आइडिया
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।