- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कौन सी है Bollywood की पहली मल्टीस्टारर फिल्म? 60 साल पहले BO पर मचाया था तहलका
कौन सी है Bollywood की पहली मल्टीस्टारर फिल्म? 60 साल पहले BO पर मचाया था तहलका
First Multi Starrer Bollywood Film Waqt: अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 मल्टी स्टारर फिल्म है, जो इन दिनों चर्चा में है। इसी बीच आपको बॉलीवुड की पहली मल्टी स्टारर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो 1965 में रिलीज हुई थी और जबरदस्त हिट रही थी।

बॉलीवुड में कई मल्टीस्टारर फिल्में बनती हैं और इन्हें ज्यादातर दर्शक देखना पसंद भी करते हैं। इसकी वजह ये कि इन फिल्मों में कई स्टार्स एकसाथ देखने को मिलते हैं। कई मल्टीस्टारर फिल्में हिट भी रही हैं।
क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड की पहली मल्टीस्टारर फिल्म कौन सी है और ये कब रिलीज हुई। आपको बता दें कि इंडस्ट्री की पहली मल्टीस्टारर फिल्म का नाम वक्त है। ये मूवी 1965 में रिलीज हुई।
आपको जानकार हैरानी होगी कि मल्टीस्टारर फिल्म वक्त में एक से बढ़कर एक 20 स्टार्स ने काम किया था। इस फिल्म के प्रोड्यूसर बीआर चोपड़ा थे और ये फिल्म बीआर फिल्म्स के बैनर तले बनी थी। बता दें कि वक्त इस प्रोडक्शन हाउस की पहली कलर फिल्म थी।
28 जुलाई 1965 को रिलीज हुई फिल्म वक्त के डायरेक्टर यश चोपड़ा थे। इस फिल्म में बलराज साहनी, सुनील दत्त, राज कुमार, शशि कपूर, साधना, शर्मिला टैगोर, मनमोहन कृष्णा, मदन पुरी, अचला सचदेव, रेहमान, मदन पुरी, मनमोहन कृष्ण, सुरिंदर नाथ, शशिकला, मोतीलाल जैसे स्टार्स थे।
यश चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म वक्त उस जमाने की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म वक्त का बजट 1 करोड़ था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ का कलेक्शन किया था।
179 मिनट की फिल्म वक्त के गाने भी खूब हिट हुए थे। इस फिल्म का गाना 'ए मेरी जोहरा जबीं..' सुपरहिट रहा, जिसे यश चोपड़ा ने अपनी कई फिल्मों में अलग-अलग तरह से यूज किया। मूवी में संगीत रवि का था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

