सार
सुनील शेट्टी ने हाल ही में अपने दामाद क्रिकेटर केएल राहुल के बारे में बात की उन्होंने कहा कि कोई भी केएल राहुल को क्रिकेट नहीं सिखा सकता क्योंकि वो किसी गली मोहल्ले के लिए नहीं बल्कि देश के लिए खेलते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के दामाद क्रिकेटर केएल राहुल इस समय क्रिकेट में कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सुनील ने इस बारे में बात की और कहा कि राहुल जैसे खिलाड़ी को कोई क्रिकेट खेलना थोड़ी सिखा सकता है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो जब वो खराब परफॉर्मेंस देते हैं तो उनसे इस बारे में उनके घर में कोई बात नहीं करता है।
केएल राहुल अपने खेल में एक्सपर्ट है- सुनील
सुनील कहते हैं, 'अगर राहुल कभी मैदान में अच्छा परफॉर्मेंस नहीं भी देता है तो हमारे घर में उसकी चर्चा नहीं होती है, क्योंकि हम लोग जानते हैं कि वो एक फाइटर है। हम उसे खूब प्यार करते हैं और उससे इधर-उधर की खूब बातें करते हैं, जिससे उसका माइंड डाइवर्ट रहे। वो अपने खेल में एक्सपर्ट है इसलिए उसे कोई क्या सिखाएगा। वो देश के लिए क्रिकेट खेलता है। कोई गली मोहल्ले के लिए नहीं कि कोई भी आए और कह दे कि ऐसा खेलो वैसा खेलो।'
केएल राहुल बातों से नहीं बल्कि अपने बल्ले से सबको जवाब देगा- सुनील
सुनील आगे कहते हैं, 'मैं उस यंग लड़के को देखता हूं, जो कठिन समय से गुजर रहा है। लेकिन वो फिर भी खड़ा है, चुनौती और मेहनत करने को तैयार है। और अब वो बातों से नहीं बल्कि अपने बल्ले से सबको जवाब देगा। यह कोई फिल्म नहीं हैं जहां एक टीम के तौर पर हम बाहर जाएंगे और उसे सपोर्ट करेंगे। उसे मैदान पर जाना होगा और गेंद का सामना करना पडे़गा। वो ऐसा करेगा और हमेशा करता रहेगा।'
इसी साल हुई है अथिया-केएल राहुल की शादी
सुनील शेट्टी की बेटी अथिया ने इसी साल 23 जनवरी को केएल राहुल से शादी की है। शादी से पहले दोनों 4 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। यह शादी सुनील के खंडाला वाले फार्म हाउस पर हुई थी। इस शादी में फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स मिलाकर सिर्फ 100 लोग ही शामिल हुए थे।
और पढ़ें..
इस दिन आएगा सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर, भाई ने खुद किया खुलासा
क्या 5 साल बाद कपिल शर्मा के शो पर वापसी करेंगे सुनील ग्रोवर? जानिए कॉमेडियन ने क्या कहा?
करण जौहर पर फिर भड़कीं कंगना रनौत, एक्ट्रेस ने फिल्ममेकर को नया नाम देते हुए साधा निशाना