सार
Gadar 2 box office day 5. सनी देओल की फिल्म गदर 2 अपनी रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। फिल्म की कमाई में लगातार इजाफा हो रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 5 दिन के अंदर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) का बॉक्स ऑफिस पर गदर जारी है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने नेशनल हॉलीडे यानी स्वतंत्रता दिवस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। कहा जा रहा है कि गदर 2 ने अपनी रिलीज के 5 दिन के अंदर ने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर नया रिकॉर्ड बना डाला है। बता कि फिल्म ने अपने पांचवें 55.50 करोड़ का कलेक्शन किया। इस हिसाब से फिल्म की कुल कमाई 229 करोड़ रुपए हो गई है। फिल्म अभी भी अपना जलवा दिखा रही है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि गदर 2 का क्रेज देखते हुए कहा जा सकता है कि ये फिल्म अभी और कई नए रिकॉर्ड बनाएंगी।
गदर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सनी देओल की फिल्म गदर 2 को स्वतंत्रता दिवस पर टिकट काउंटरों पर शानदार रिस्पॉन्स मिला। Sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो इस मौके पर फिल्म ने 55.50 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया। इसने न सिर्फ एक दिन में सबसे ज्यादा कलेक्शन दर्ज किया बल्कि 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई की तेज रफ्तार को देखकर कहा रहा है कि यह जल्द ही 250 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर जाएगी। शुक्रवार को फिल्म ने 40 करोड़ की ओपनिंग ली थी और शनिवार को 43 करोड़ और रविवार को 52 करोड़ का कलेक्शन किया था। सोमवार को इसमें ज्यादा गिरावट नहीं देखी गई और कलेक्शन 38 करोड़ रुपए के आसपास रहा। अब इसका पांच दिनों का टोटल नेट कलेक्शन 229 करोड़ रुपए हो गया है।
सनी देओल का स्वतंत्रता दिवस समारोह
सनी देओल और अमीषा पटेल फिल्म गदर 2 की रिलीज से पहले से ही देशभर में इसका प्रमोशन कर रहे हैं। सनी मंगलवार को मध्यप्रदेश के महू में थे। उन्होंने इंदौर से लगभग 25 किमी दूर महू छावनी में इन्फैंट्री रिसर्च सेंटर और संग्रहालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लिया। उन्होंने एक सेना अधिकारी के साथ केंद्र परिसर में रिमोट बटन दबाकर तिरंगा फहराया था। बता दें कि अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित गदर 2 में न केवल अमीषा और सनी बल्कि बाल कलाकार उत्कर्ष शर्मा ने भी वापसी की हैं। वे अब 29 साल के हो गए हैं और गदर 2 में तारा सिंह और सकीना के बेटे की भूमिका निभाई है। फिल्म 1971 में क्रश इंडिया अभियान की पृष्ठभूमि पर आधारित है।
ये भी पढ़ें...
800 Cr का 150 कमरों वाला सैफ अली खान का पटौदी पैलेस दिखता है ऐसा
सनी देओल के बाद अब पाकिस्तान में दहाड़ेंगे सलमान खान, जानें क्यों
सनी देओल की Gadar 2 ने तोड़े BOX OFFICE के ये 8 धांसू रिकॉर्ड