सार

सनी देओल ने हाल ही में अमीषा पटेल को ट्रोल करने वालों को फटकार लगाई है। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया कल्चर के बारे में भी बात की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'गदर 2' के प्रमोशन्स में बिजी हैं। इस बीच एक इंटरव्यू के दौरान सनी ने सोशल मीडिया कल्चर के बारे में बात करते हुए कहा कि लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने 'गदर 2' में अपनी को-स्टार अमीषा पटेल को ट्रोल करने वालों की भी जमकर क्लास लगाई। सनी ने कहा कि जिन लोगों के पास नौकरी नहीं है उन्हें सोशल मीडिया के रूप में एक खिलौना मिल गया है।

सनी देओल ने ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब

सनी ने कहा, 'सोशल मीडिया पर सिर्फ खाली लोग ही रहते हैं। जिन लोगों के पास कोई काम नहीं होता है, उनके लिए ये एक खिलौना बन गया है। उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वो क्या लिख रहे हैं, क्योंकि उन्हें किसी को भी जवाब नहीं देना होता है। वो सिर्फ मजे करते हैं। इसलिए हमें ऐसे कमेंट्स की परवाह नहीं करनी चाहिए, क्योंकि आपको पता है कि आप कौन हो और आप जानते हो कि आपने क्या किया है। उन कमेंट्स को न पढ़ें बस उन्हें फेंक दें।'

अमीषा पटेल को अक्सर किया जाता है ट्रोल

दरअसल अमीषा पटेल को अक्सर किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है। अमीषा पर सिमरत कौर का बचाव करने और प्रमोशन के लिए डायरेक्टर अनिल शर्मा पर कई क्रू मेंबर्स का बकाया न देने का आरोप लगाया था। इसके साथ ही उनकी 'गदर 2' के एक बड़े स्पॉइलर का खुलासा करने के लिए भी आलोचना की गई थी।

आपको बता दें अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित, 'गदर' का पहला पार्ट 2001 में रिलीज हुआ था। अब 11 अगस्त को फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज होने वाला है। अब देखना खास होगा कि फिल्म का दूसरा पार्ट फैंस को पसंद आता है या नहीं।

और पढ़ें..

सनी देओल और अमीषा पटेल ने फैंस के सामने मचाया गदर, तारा और सकीना के इस अंदाज पर फिदा हुए फैंस