सनी देओल वैसे तो कई अपकमिंग फिल्मों में नजर आएंगे, लेकिन अब उनके साथ एक और जबरदस्त फिल्म लग गई है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो सनी की रामायण यूनिवर्स में एंट्री हो गई है। उनकी फिल्म के नाम और उनके रोल का भी खुलासा हो गया है। पढ़ें डिलेट..

सनी देओल ने 2023 में आई फिल्म गदर 2 से जोरदार कमबैक किया था। उनकी इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया था और शानदार कमाई की थी। इसके बाद से उन्हें लगातार फिल्में ऑफर हो रही हैं। इसी बीच सनी को लेकर एक धमाकेदार खबर समाने आ रही है। बताया जा रहा है कि 4000 करोड़ के बजट वाली फिल्म रामायण के मेकर्स ने रामायण यूनिवर्स को आगे बढ़ाने का प्लान बनाया है। साथ ही एक नई फिल्म बनाने की तैयारी भी की है, जिसमें सनी लीड रोल प्ले करते नजर आ सकते हैं। ये एक म्यूजिकल बेस्ड मूवी होगी। आइए, जानते हैं इस मूवी के बारे में...

रामायण यूनिवर्स की अपकमिंग फिल्म के बारे में

बॉलीवुड बबल की रिपोर्ट की मानें तो रामायण के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा भगवान हनुमान पर बेस्ड एक म्यूजिकल फिल्म बनाने की तैयारी में हैं। इस फिल्म में लीड रोल के लिए उनकी पहली पसंद सनी देओल हैं। उनका मानना है कि इस किरदार के लिए उनसे बेहतर कोई नहीं हो सकता। इस फिल्म को एक्शन से भरपूर पौराणिक पॉप ओपेरा भी बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भगवान हनुमान पर आधारित ये म्यूजिकल फिल्म रामायण यूनिवर्स की दूसरी बड़ी फिल्म होगी। इस प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने मिड-डे को बताया कि रामायण में हनुमान के सीन्स की शुरुआती स्क्रिप्ट देखने के बाद ही टीम को पता चल गया कि उन्हें अपना अलग प्रोजेक्ट मिल गया है। सूत्रों ने आगे बताया कि एवेंजर्स फ्रेंचाइजी की तरह ही इसे भी आपस में जोड़कर बनाया जाएगा, जिसमें क्रॉसओवर कहानियां होंगी। कहा जा रहा है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो फिल्म की शूटिंग अगले साल के अंत तक शुरू हो सकती है।

ये भी पढ़ें... Border 2 में काम करने सनी देओल ने वसूली मोटी रकम, बाकी स्टार्स को मिली इतनी फीस

सनी देओल का वर्कफ्रंट

सनी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल उनकी फिल्म बॉर्डर 2 सबसे ज्यादा लाइमलाइट में हैं। इस फिल्म का टीजर 16 दिसंबर को भारत के विजय दिवस के मौके पर रिलीज किया जाएगा। वहीं, मूवी 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। ये एक वॉर ड्रामा मल्टीस्टारर मूवी है। इसके अलावा वे लाहौर 1947, इक्का, जाट 2, रामायण, गदर 3 जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। वे आखिरी बार इसी साल आई फिल्म जाट में नजर आए थे। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा कमाए थे।

ये भी पढ़ें... Sunny Deol की बॉर्डर 2 का नया धमाकेदार पोस्टर, जानें कब-कितने बजे आएगा मूवी टीजर