सनी देओल और एक्सेल एंटरटेनमेंट एक बड़े बजट की एक्शन थ्रिलर फिल्म में सहयोग करेंगे। इसकी शूटिंग दिसंबर 2025 से शुरू हो सकती है। फिलहाल फिल्म का नाम और बजट की जानकारी शेयर नहीं की गई है। 

Sunny Deol Joins Excel Entertainment: सनी देओल पहली बार एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ एक बड़े बजट की एक्शन थ्रिलर फिल्म में काम करने के लिए तैयार हैं। इसकी शूटिंग की अपडेट भी सामने आ गई है। साल 2025 के दिसंबर महीने से ये फ्लोर पर आ जाएगी।

साल 2025 में सनी देओल की दो फिल्में हो सकती हैं रिलीज

सनी देओल को बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन हीरो के तौर पर देखा जाता है। वे इस जॉनर में हिंदी सिनेमा के सबसे भरोसेमंद एक्टर में से एक बन गए हैं। अब 2025 में उनकी बॉर्डर 2, लाहौर 1947 जैसी फिल्में रिलीज हो सकती हैं। वहीं अब तक की सबसे महंगी बॉलीवुड मूवी रामायण: पार्ट 1 जिसका कुल बजट 4000 करोड़ बताया जा रहा है, इसमें वे बजरंगबली का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। इस बीच एक्सल एंटरटेनमेंट की एक्शन मूवी के लिए 'जाट' की तरफ से हरी झंडी दिखा दी गई है। जी हां, सनी देओल पहली बार इस प्रोडक्शन कंपनी के साथ एक बड़े बजट की एक्शन थ्रिलर फिल्म में काम करने के लिए तैयार हैं।

फरहान अख्तर नहीं बालाजी करेंगे फिल्म को डायरेक्ट

पिंक विला की एक रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया है कि, "अभी तक बिना टाइटल वाली यह एक्शन थ्रिलर सनी देओल और एक्सेल एंटरटेनमेंट के बीच पहला सहयोग होगा। दोनों के बीच पिछले कुछ समय से बातचीत चल रही है और एक हाई-कॉन्सेप्ट वाली बड़े बजट की एक्शन थ्रिलर पर काम करने के लिए सनी बेहद एक्साइटेड हैं। सनी देओल को स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई है। फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के साथ काम करने के लिए सनी एकदम तैयार है। सूत्र ने आगे बताया है कि यह फिल्म बालाजी के डायरेक्शन में पहली फिल्म होगी, जो कई तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्मों में सपोर्टिंग डायरेक्टर रह चुके हैं। इस खबर के सामने आने के बाद सनी देओल के फैंस भी बहुत खुश हैं।