इक्कीस उनका सलाम है': सनी देओल ने पिता धर्मेंद्र की लास्ट मूवी में उनके परफॉरेमेंस को दिल से श्रद्धांजलि  देते हुए फिल्म को फैंस के लिए सबसे बेहतरीन तोहफा बताया है।  

Sunny Deol shared an emotional post for Dharmendra: सनी देओल ने सोशल मीडिया पर पिता धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म 'इक्कीस' के बारे में एक इमोशनल मैसेज शेयर किया। यह अपकमिंग बायोपिक वॉर ड्रामा है इसमें लीड हीरो अगस्त्य नंदा हैं, वहीं धर्मेंद्र आखिरी बार स्क्रीन पर नज़र आएंगे। इस फिल्म को देओल परिवार के लिए बहुत पर्सनल बताते हुए, सनी ने 'इक्कीस' को अपने पिता की ज़िंदगी, वैल्यू और उनके फैंस के साथ उनके गहरे जुड़ाव को श्रद्धांजलि बताया।

सनी देओल ने पिता धर्मेंद्र के लिए शेयर की इमोशनल पोस्ट

सनी देओल की यह दिल छू लेने वाली पोस्ट 'इक्कीस' की स्पेशल स्क्रीनिंग के कुछ दिनों बाद आई, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के टॉप स्टार शामिल हुए थे। स्क्रीनिंग में सलमान खान और रेखा सहित कई बड़े सितारे अपना सपोर्ट दिखाने के लिए मौजूद थे, इसके साथ ही देओल फैमिली के करीबी दोस्त और शुभचिंतक भी थे। धर्मेंद्र के परिवार के सदस्य भी मौजूद थे, जिससे वह शाम और भी खास हो गई क्योंकि यह फिल्म उनके आखिरी फिल्मी अपीयरेंस में से एक है।

View post on Instagram

इक्कीस के बारे में

श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित, इक्कीस एक बायोपिक वॉर ड्रामा है जो सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की लाइफ पर बेस्ड है, जिन्हें 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में बसंतर की लड़ाई के दौरान उनकी बहादुरी के लिए परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। फिल्म का टाइटल उस उम्र, 21 साल, को बताता है, जिस उम्र में अरुण खेत्रपाल शहीद हुए थे। अगस्त्य नंदा ने ये किरदार निभाया है, वहीं सिमर भाटिया किरण के रोल में दिखाई दी हैं। धर्मेंद्र ने ब्रिगेडियर एमएल खेत्रपाल (रिटायर्ड), अरुण के पिता का किरदार निभाया है, जो अब इमोशनल और सिंबॉलिक परफॉर्मेंस बन गया है। फिल्म में जयदीप अहलावत, सुहासिनी मुले, सिकंदर खेर, राहुल देव, विवान शाह अहम भूमिकाओं में हैं।