सनी देओल इन दिनों अपकमिंग फिल्मों को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी की है। अब बताया जा रहा है कि वे आने वाली फिल्म सूर्या की शूटिंग में बिजी हैं। मूवी की शूटिंग सांभरलेक, राजस्थान में चल रही है।

सनी देओल की फिल्में देखने का क्रेज हमेशा से ही दर्शकों में देखने मिलता है। इसी साल आई उनकी फिल्म जाट जैसे ही रिलीज हुई थी, दर्शक फिल्म देखने सिनेमाघरों में टूट पड़े थे। मूवी ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। इसके बाद वे बॉर्डर 2 को लेकर चर्चा में आ गए। कुछ महीने पहले ही उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग पूरी की है और अब वे अपनी नई फिल्म सूर्या की शूटिंग में बिजी हो गए हैं। राजस्थान साभंर में चल रही फिल्म के शूटिंग सेट से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहे है। इस वीडियो को देखकर फैन्स क्रेजी हो रहे हैं।

क्या सनी देओल की फिल्म सूर्या के वायरल वीडियो में

फिल्म सूर्या के शूटिंग सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा हैं। इसमें देख सकते हैं कि सनी देओल गलियों में बाइक चला रहे हैं और पिछली सीट पर कोई लेडी बैठी है। ये कौन है समझ नहीं आ रहा है। लेडी का फेस साफ नहीं दिख रहा है। हालांकि, फैन्स कयास लगा रहे हैं कि ये मूवी की लीड एक्ट्रेस तनुश्री चतुर्वेदी हैं। आपको बता दें कि फिल्म सूर्या 3 साल पहले ही लाइमलाइट में आ गई थी और इसकी शूटिंग भी शुरू हो गई थी, लेकिन किसी कारण से बीच में इसे रोक दिया गया। अब मेकर्स ने एक बार फिर इसकी शूटिंग शुरू कर दी है। सांभरलेक में फिल्म के शॉट शूट किए जा रहे हैं। डायरेक्टर दीपक मुकुट की ये फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है। इसमें सनी के साथ रवि किशन और तनुश्री चतुर्वेदी लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें... Sunny Deol इन 8 फिल्मों से करेंगे धमाका, 4 रिलीज होगी 2026 में-3 आएंगी 2027 में

View post on Instagram

सनी देओल का वर्कफ्रंट

सनी देओल के पास ढेरों फिल्में हैं, जिनकी वे एक के बाद एक शूटिंग कर रहे हैं। उनकी सबसे चर्चित फिल्म बॉर्डर 2 है, जिसमें उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी,मेधा राणा, सोनम बाजवा और मोना सिंह लीड रोल में हैं। डायरेक्टर अनुराग सिंह की ये फिल्म 22 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। इसके अलावा वे आमिर खान प्रोडेक्शन की फिल्म लाहौर 1947 में भी नजर आएंगे। डायरेक्टर राजकुमार संतोषी इस फिल्म में सनी के साथ प्रिटी जिंटा और शबाना आजमी हैं। ये मूवी 2026 में रिलीज होगी। वे नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में भी हनुमान का रोल प्ले करते नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि 2026 की दीवाली पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग सनी पूरी कर चुके हैं। इनके अलावा वे गदर 3, जाट 2, अपने 2, इक्का, कोल किंग में भी नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें... Sunny Deol ने इन 7 हीरोइनों के साथ कभी नहीं किया काम, 2 के साथ बनते-बनते रह गई जोड़ी